Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इलाहाबाद-जम्मूतवी के लिए विशेष ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2016 10:05 PM (IST)

    कानपुर, जागरण संवाददाता : यात्रियों की जरूरत पूरी करने के लिए रेलवे प्रशासन ने इलाहाबाद से जम्मूतवी

    कानपुर, जागरण संवाददाता : यात्रियों की जरूरत पूरी करने के लिए रेलवे प्रशासन ने इलाहाबाद से जम्मूतवी के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। राजधानी समेत कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनों में थर्ड एसी के अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - ट्रेन नं. 04111 प्रत्येक बुधवार को इलाहाबाद से 31 अगस्त से 29 सितंबर के मध्य चलेगी। ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल शाम 7:55 बजे आएगी।

    - 04112 प्रत्येक गुरुवार को जम्मू से 1 सितंबर से 29 सितंबर के मध्य चलेगी। ये ट्रेन शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल पर शाम 4:30 बजे आएगी।

    - 04113 प्रत्येक शनिवार को इलाहाबाद से 3 सितंबर से 1 अक्टूबर के मध्य चलेगी। ये ट्रेन शाम 5:55 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।

    - 04114 प्रत्येक रविवार को जम्मू से 4 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य चलेगी। ये ट्रेन प्रत्येक सोमवार को शाम 4:30 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी।

    -------------

    इंसेट..

    राजधानी समेत कई ट्रेनों को ठहराव

    - ट्रेन नं. 12453 व 12454 रांची राजधानी एक्सप्रेस, 12877 व 12878 रांची गरीब रथ को बरकाना में 2 अक्टूबर से पांच मिनट का ठहराव दिया जाएगा। ऐसे ही 12444 व 12444 आनंद विहार हल्दीया एक्सप्रेस, 12819 व 12820 भुवनेश्वर आनंद विहार उड़ीसा संपर्क क्रांति, 22811 व 22812 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस क गोमोह स्टेशन पर 3 अक्टूबर से ठहराव दिया जाएगा। इसी तरह 12259 व 12260 सियालदह नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस को 1 अक्टूबर से मुगलसराय में ठहराव मिलेगा। इसी तरह 12273 व 12274 हावड़ा नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस, 12367 व 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, 12379 व 12380 अमृतसर एक्सप्रेस, 12393 व 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को मुगलसराय में पहली अक्टूबर से ठहराव मिलेगा।

    ---------------

    इंसेट..

    थर्ड एसी अतिरिक्त कोच

    - ट्रेन नं. 12403-12404 इलाहाबाद जयपुर एक्सप्रेस में 21 अगस्त से अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगेगा। ऐसे ही 21107-21108 खजुराहो वाराणसी लिंक एक्सप्रेस, 14151-14152 कानपुर आनंद विहार में 21 अगस्त से, 14153-14154 कानपुर अमृतसर में 22 अगस्त और 22443-22444 कानपुर बांद्रा एक्सप्रेस में 24 अगस्त से थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।