सेंट्रल स्टेशन पर लुटेरा गिरफ्तार
कानपुर, जागरण संवाददाता: सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने एक ट्रेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इस अपराधी
By Edited By: Updated: Thu, 10 Mar 2016 06:48 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता: सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने एक ट्रेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इस अपराधी पर जीआरपी थाना में चेन स्नेचिंग, लूट व अन्य वारदात के 25 मामले दर्ज हैं।
बुधवार रात सेंट्रल स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 9 पर रात करीब सवा 11 बजे जीआरपी इंस्पेक्टर नंदजी यादव ने गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में गैजू मऊ, रूरा कानपुर देहात निवासी विनोद यादव उर्फ मन्नान को देखा तो पूछताछ की। असलियत सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि विनोद हिस्ट्रीशीटर है और उस पर गैंगस्टर, स्मैक, चेन स्नेचिंग, ट्रेनों में लूटपाट समेत कई मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।