Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में बवाल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 24 Mar 2015 01:18 AM (IST)

    कानपुर,जागरण संवाददाता : बिठूर थानाक्षेत्र के मंधना स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग संस्थान में सोम

    कानपुर,जागरण संवाददाता : बिठूर थानाक्षेत्र के मंधना स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग संस्थान में सोमवार देर रात बीटेक और बीडीएस छात्रों के बीच मारपीट हुई। एक छात्र गंभीर रूप से घायल है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल छात्र की तहरीर पर एक नामजद सहित तीन छात्रों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक और बीडीएस के छात्रों के बीच विवाद एक लड़की को लेकर हुआ। जिसके बाद बीटेक के छात्र अमित और उसके साथियों ने बीडीएस के छात्र सोनभद्र जनपद के राबर्ट्सगंज निवासी नीलेश धर द्विवेदी को कैंपस में दौड़ाकर पीटा तथा घायल कर दिया। मेडिकल के छात्रों को पता चला तो उन्होंने जवाबी हमला बोल दिया जिसके बाद कैंपस में लगभग एक घंटे से अधिक समय तक दोनों पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले। सूचना पर पहुंची बिठूर पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा तब माहौल शांत हुआ। नीलेश धर द्विवेदी के सिर में चोट आई हैं और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओ बिठूर जसवंत सिंह ने बताया कि नीलेश की शिकायत पर बीटेक छात्र अमित और उसके तीन साथियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गयी है, छात्रों के खिलाफ कार्रवाई होगी।