राशनकार्ड का अब ऑनलाइन आवेदन
कानपुर,जागरण संवाददाता : चार साल से नए राशन कार्ड के लिए परेशान उपभोक्ताओं को अब राहत मिलने वाली है।
कानपुर,जागरण संवाददाता : चार साल से नए राशन कार्ड के लिए परेशान उपभोक्ताओं को अब राहत मिलने वाली है। नए शासनादेश के तहत उपभोक्ता अगले माह से नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की जांच के बाद जहां उपभोक्ताओं को नया राशन कार्ड मिलेगा वहीं खाद्य सुरक्षा के लिए पात्र या अपात्र भी घोषित किया जा सकेगा।
नए राशन कार्ड के लिए अंतत: प्रदेश सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। जिसके बाद उपभोक्ता अब लोकवाणी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का प्रारूप विभाग की वेबसाइट द्घष्ह्य.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर उपलब्ध होगा। हालांकि उपभोक्ताओं को यह सुविधा एक फरवरी से ही मिल पाएगी। लोकवाणी केंद्र में आवेदन के दौरान उपभोक्ताओं से 20 रुपये लिए जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ उपभोक्ताओं को अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज लगाने होंगे। आवेदन का एक प्रिंट लेकर आपूर्ति विभाग जांच करेगा और नया राशन कार्ड जारी कर देगा, और इन्ही आवेदकों में से खाद्य सुरक्षा के लिए पात्र उपभोक्ताओं को भी चयनित किया जाएगा। उपभोक्ता स्वयं भी फार्म भरकर आपूर्ति कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
---------
सार्वजनिक जगह चस्पा होगी एपीएल व बीपीएल सूची
खाद्य सुरक्षा के लिए कंप्यूटरीकृत सूची को नगरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान पर चस्पा किया जाएगा। इसमें एपीएल व बीपीएल उपभोक्ता शामिल होंगे। सूची सार्वजनिक होने के बाद क्षेत्रीय लोग आपत्ति कर सकेंगे। इस सूची में इनक्लूजन (सूची में शामिल) और एक्सक्लूजन (सूची से बाहर) क्राइटेरिया के आधार पर सर्वे किया जाएगा। पात्र लोगों के नाम शामिल नहीं हैं तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
---------
'नए राशन कार्ड के लिए शासन ने गाइड लाइन जारी कर दी है। नए राशनकार्ड के लिए उपभोक्ता अगले माह से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।'-नीरज कनौजिया, डीएसओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।