Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सेंट्रल का प्लेटफार्म 8 बंद, ट्रेनों का सिस्टम धड़ाम

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Jul 2014 08:47 PM (IST)

    कानपुर, जागरण संवाददाता: सेंट्रल स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर आठ 35 दिन के लिए बंद कर दिया गया है जिससे स्टेशन पर ट्रेनों को लेने की व्यवस्था चरमरा गई है।

    शुक्रवार को सेंट्रल स्टेशन पर 39 ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्मो पर लेना पड़ा जिससे ट्रेनों का निर्धारित प्लेटफार्म सिस्टम बिगड़ गया। जो प्लेटफार्म खाली मिला, उस पर ट्रेन को ले लिया गया। प्लेटफार्म आठ पर वैशाली एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, मरुधर, चित्रकूट, कई एलसी, उत्सर्ग एक्सप्रेस, जोधपुर हावड़ा, सीमांचल एक्सप्रेस समेत लखनऊ की ट्रेनों के लिए निर्धारित है लेकिन प्लेटफार्म बंद होने से दूसरे प्लेटफार्मो पर ट्रेनों को लिया गया और ऐसे में प्लेटफार्म खाली नहीं होने की स्थिति में कई ट्रेनों को आउटर पर रोकना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नवीन बाबू ने बताया कि इस प्लेटफार्म को वाशेबुल एप्रैन बनाने के लिये बंद किया गया है।