Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शिक्षक ने बनाया छात्राओं का एमएमएस

    By Edited By:
    Updated: Wed, 12 Feb 2014 11:13 PM (IST)

    कानपुर, जागरण संवाददाता : एक शिक्षक ने अपनी करतूत से गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। छात्राओं ने जब उसकी हरकतों व बुरी नजर की प्रधानाचार्य से शिकायत की तो उसने टायलेट में घुसकर छात्राओं का एमएमएस बना लिया और मुंह खोलने पर बदनाम करने की धमकी दी। परिजनों ने स्कूल में हंगामे के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ रेल बाजार थाने में मुकदमा लिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलबाजार स्थित इंदिरा निकेतन हाईस्कूल अस्थाई मान्यता वाला वित्तविहीन स्कूल है। यहां के संस्कृत शिक्षक कमलाकांत पाण्डेय पर नौवीं कक्षा की डेढ़ दर्जन छात्राओं ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि शिक्षक बुरी नीयत रखता है, टायलेट में घुस आता है। शिक्षक की अश्लील हरकतों की छात्राओं ने बीती सात फरवरी को प्रधानाचार्या से लिखित शिकायत की थी। जब इसकी जानकारी शिक्षक को लगी तो उसने मंगलवार को टायलेट में घुसकर कुछ छात्राओं के मोबाइल से फोटो खींच लिए। इस पर गुस्साई छात्राओं ने शिक्षक का मोबाइल फोन छीनकर फोटो डिलीट कर दिए और घर में शिकायत की। बुधवार को छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। आरोपी शिक्षक स्कूल नहीं आया था। इस पर परिजनों ने रेलबाजार थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    ---------------

    छात्राओं ने शिक्षक की शिकायत की है। मामले की जांच स्कूल स्तर पर हो रही है। बुधवार को परिजनों ने भी शिकायत की। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    -हेमा तिवारी, प्रधानाचार्या।

    -------------------------

    छात्राओं व उनके परिजनों ने लिखित शिकायत में काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

    -माणिक चंद्र पटेल, थानाप्रभारी, रेल बाजार।