Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुगलसराय से कानपुर तक आटोमेटिक सिग्नल पर दौड़ेंगी ट्रेनें

    By Edited By:
    Updated: Wed, 06 Nov 2013 12:37 AM (IST)

    कानपुर, एक प्रतिनिधि: हावड़ा दिल्ली रूट पर मुगलसराय से कानपुर तक ट्रेनें आटोमेटिक सिग्नल पर दौड़ेंगी। इससे ट्रेनों की संख्या बढ़ सकेगी और सिग्नल टू सिग्नल ट्रेनें चलेंगी।

    मंगलवार को रेलवे स्टेडियम में तीन पुलों, सेंट्रल स्टेशन की स्वचालित सीढ़ी और अमृतसर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आए रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हाईस्पीड रेल कारपोरेशन का गठन किया गया है। जल्द ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि भिंड-इटावा, आगरा-इटावा, इटावा-मैनपुरी के मध्य बिछाया जा रहा नया ट्रैक अगले वर्ष तक चालू हो जाएगा। इसके अलावा वर्ष 2013-2014 में 102 रोड ओवरब्रिज और 574 सब-वे मार्ग बनाने का प्रस्ताव है जिसमें 30 ब्रिज व 70 सब-वे मार्ग बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर की इस ट्रेन में यात्रियों का लोड ठीक रहा तो इसे हफ्ते में तीन दिन भी किया जाएगा। आर्थिक तंगी का भी जिक्र करते हुए कहा कि रेलवे बजट में 268 प्रोजेक्ट पेश किए गए थे जिस पर अमल किया जाए तो 1.78 लाख करोड़ रुपये खर्च आएगा लेकिन रेलवे का बजट 1,35000 करोड़ रुपये ही है। मंत्री ने कहा कि 96,000 करोड़ तो रेल कर्मियों के वेतन में निकल जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि यूपी में पिछले 25 वर्षो में कोई पावर स्टेशन नहीं लगा, यही कारण है कि कानपुर में बिजली नहीं आती। कानपुर को दोबारा औद्योगिक नगरी बनाने के लिए घाटमपुर और बिल्हौर में बिजली स्टेशन बनेगा। कहा कि जब तक मूलभूत ढांचा मजबूत नहीं होगा, कुछ नहीं हो सकता। महानगर का सीवरेज, पेयजल की समस्या दूर करने के लिये कार्य चल रहा है। सांसद राजाराम पाल ने अमृतसर की ट्रेन को हफ्ते में तीन दिन चलाने की मांग की। रेलवे बोर्ड के इंजीनियर सदस्य सुबोध कुमार ने कहा कि डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर की लंबाई 1000 किमी है, जो यूपी से होकर गुजरेगा। इस पर 22000 करोड़ रुपये खर्च आयेगा और इसका कार्य तीन वर्षो में पूरा होगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर आफाक अहमद ने मंच संचालन किया। उत्तर मध्य जोन के महाप्रबंधक आलोक जौहरी, मंडल रेल प्रबंधक हरींद्र राव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच पर कई जोन के महाप्रबंधक, विधायक सलिल विश्नोई भी मौजूद रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर