Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के अस्पतालों में बच्चों की सामूहिक मौत से त्राहिमाम् के हालात : राजबब्बर

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 05 Sep 2017 11:36 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राजबब्बर ने कहा कि भाजपा सरकारें बनने के बाद त्राहिमाम् के हालात हैं। अस्पतालों में बच्चों की सामूहिक मौत प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक है ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी के अस्पतालों में बच्चों की सामूहिक मौत से त्राहिमाम् के हालात : राजबब्बर

    कन्नौज (जेएनएन)। केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से त्राहिमाम् के हालात बन चुके हैं। अस्पतालों में बच्चों की सामूहिक मौत होना प्रदेश सरकार के लिए बेहद शर्मनाक बात है। स्वास्थ्य विभाग में कमीशन का खेल चल रहा है। भाजपा सरकारों के मंत्री और कार्यकर्ता उगाही में लगे हैं। अभी तक यह सिलसिला थम नहीं रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने आज राज्य सभा सांसद संजय सिंह, प्रमोद तिवारी, सांसद आराधना मिश्रा, प्रदेश के युवा एवं छात्र संगठन के प्रभारी स्रोत गुप्ता के साथ फर्रुखाबाद पहुंचे। यहां पहुंचने से पहले कन्नौज के तालग्राम तिराहे पर पत्रकारों से कहा कि भाजपा की सरकार बातों के बतासे फोड़ रही है। आम जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता से बड़े-बड़े वादे किए गए पर सत्ता में आने के बाद सब कुछ भूल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अस्पलाल में शिशुओं की मौत पर एडी हेल्थ बोले पूरे यूपी में फर्रुखाबाद जैसे हालात

    स्वास्थ्य विभाग में कमीशनखोरी 

    गोरखपुर में आक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत का सिलसिला अभी तक रुक नहीं पाया है। अब फर्रुखाबाद में भी इस तरह की घटनाएं होने लगी हैं। अब तक सरकार ने इनसे निपटने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए हैं। स्वास्थ्य विभाग में कमीशनखोरी का खेल चल रहा है। मंत्री और भाजपा के कार्यकर्ता धन उगाही में लगे हैं। छिबरामऊ में  फर्रुखाबाद रोड पर कार्यकर्ता स्वागत करने के लिए इंतजार करते रहे पर काफिला नहीं रुका। बाद में कार्यकर्ताओं ने चलती गाडिय़ों पर फूल मालाएं फेंकी। संवाद सूत्र तालग्राम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष का काफिला हाईवे से नीचे उतरा तो ग्राम निकवा के पास पहले से खड़े जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा, ऊषा दुबे व रमाकांत गुप्ता को देख रुक गया। सभी ने उनका स्वागत किया। 

    यह भी पढ़ें: कैबिनेट का फैसला: शिक्षामित्रों को 10000 रुपये मानदेय और भी बहुत कुछ

    अखिलेश सरकार के कार्यों का श्रेय 

    प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश का विकास अखिलेश यादव की सरकार ने किया है। अब उसका श्रेय भाजपा के लोग ले रहे हैं। लखनऊ में मेट्रो रेल परियोजना की नींव डालने के साथ आखिरी तक पहुंचाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश हैं। अब उसी का शुभारंभ कर भाजपा वाहवाही लूट रही है। 

    कबाड़  बीनने वाले बच्चे से मिलाया हाथ

    प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर छिबरामऊ में फर्रुखाबाद रोड पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने सड़क घेर ली लेकिन वह नीचे नहीं उतरे। चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी। अभी वह कुछ कदम चले थे कि कबाड़ बीनने वाला एक बच्चा गाड़ी के सामने खड़ा हो गया। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने गाड़ी रुकवा दी। बच्चे को पास बुलाकर उससे हाथ मिलाया। इसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नही रहा। दिन भर कस्बे में यह मामला चर्चा का विषय रहा।