Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा जयचंद के किले की होगी खुदाई

    By Edited By:
    Updated: Sun, 08 Mar 2015 04:59 PM (IST)

    कन्नौज, जागरण संवाददाता : एक संत को सपना दिखने के बाद उन्नाव के डौडियाखेड़ा में खुदाई हुई थी, लेकिन व ...और पढ़ें

    Hero Image

    कन्नौज, जागरण संवाददाता : एक संत को सपना दिखने के बाद उन्नाव के डौडियाखेड़ा में खुदाई हुई थी, लेकिन वहां तो कुछ हासिल नहीं हुआ। उसी तर्ज पर कन्नौज के महाराजा जयचंद के किले की भी खुदाई कराने की तैयारी की जा रही है। यहां पर उम्मीद खजाने के साथ ऐतिहासिक महत्व की वस्तुएं मिलने की है। इस ऐतिहासिक किले की खुदाई कराने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने शासन को भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज शहर के पूर्वी छोर पर मिंट्टी के टीले के स्वरूप में तब्दील महाराजा जयचंद का किला स्थित है। इस किले का ऐतिहासिक और सामरिक महत्व है। बताया जाता है कि करीब 40 वर्ष पहले इस किले की थोड़ी खुदाई कराई गई थी। तब इस किले में सोने और दुर्लभ धातुओं के सिक्कों के अलावा कुछ मूर्तियां भी मिली थीं। उसके बाद खुदाई बंद कर दी गई थी। इस वक्त कन्नौज में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देने की कवायद में जुटे जिला प्रशासन को उम्मीद है कि इस किले के गर्भ में खजाना के अलावा ऐतिहासिक महत्व से सरोकार रखने वाली मूर्तियां व दुर्लभ वस्तुएं मिल सकती हैं। इस कारण इस किले की खुदाई कराई जा सकती है। इसके लिए जिला प्रशासन ने किले के उत्खनन का प्रस्ताव शासन को भेजा है। हालांकि अभी शासन से इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है।

    ''किले की खुदाई के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद उसकी खुदाई कराई जाएगी। यहां से प्राचीन मूर्तियां मिलने की उम्मीद है।''

    - अनुज कुमार झा, जिलाधिकारी