Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नील गाय ले जा रही इंडिका पलटी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2013 10:29 PM (IST)

    Hero Image

    अमरोहा। तीन नील गायों का शिकार कर उनके टुकड़े लाद कर ले जा रहे शिकारियों की इंडिका कार पलट गई। कुमराला पुलिस चौकी के ठीक सामने यह हादसा होने के बावजूद शिकारी फरार हो गए और चौकी पुलिस खर्राटे भरती रह गई। बहरहाल उन्हें अज्ञात बताते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात रविवार की आधी रात की है। हिंदी में डीएल 3 सी ए एफ-3246 नंबर की प्लेट लगी इंडिका कार मंडीधनौरा से गजरौला की तरफ आते समय कुमराला पुलिस चौकी के ठीक सामने मोड़ पर पलटा खा गई। बकौल चौकी इंचार्ज ओमपाल सिंह हादसे के तुरंत बाद पुलिस के हरकत में आने तक उसमें सवार दो लोग मौके से भाग चुके थे। पुलिस ने पलटी इंडिका को सीधा कराकर चेक किया तो उसके पिछली सीट व डिग्गी वाले हिस्से में तीन मृत नील गायों के कटे टुकड़े रखे थे। गर्दन व पैर अलग-अलग थे। इस पर खाकी के रोंगटे खड़े हो गए। खाकी ने फरार इंडिका सवारों को तलाशा लेकिन कोई हाथ नहीं आया। दिन निकलने पर यह बात स्थानीय लोगों में फैलते ही भीड़ जुट गई। हालांकि उनके द्वारा इसके विरोध में किसी तरह की प्रतिक्रिया तो नहीं हुई किंतु इसके लिए खाकी को जिम्मेदार ठहराते हुए रोष जरूर जताया। उधर पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त इंडिका को कब्जे में ले लिया। वहीं मामले से पशु चिकित्सक व वन विभाग को अवगत कराते हुए दो अज्ञात के खिलाफ वन्य जीव जंतु अधिनियम के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया। हालांकि पुलिस देर शाम तक उनका सुराग नहीं लगा पाई थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर