झांसी में मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरे
झांसी के एसी शेड 9 नम्बर क्षेत्र में आज में मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए। जिसके कारण लोहे का एक खंभा भी टूट गया। मालगाड़ी को शेड में लाया जा रहा था।
झांसी (जेएनएन)। कानपुर के पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दस डिब्बे पटरी से उतरने के हादसे को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि झांसी में एक और रेल हादसा हो गया। आज झांसी में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
झांसी के एसी शेड 9 नम्बर क्षेत्र में आज में मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए। जिसके कारण लोहे का एक खंभा भी टूट गया। मालगाड़ी को शेड में लाया जा रहा था। इससे कोई हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन वैगन के पटरी से उतरने के कारण कई जगह पर पटरी उखड़ गई है। फिलहाल वहां पर रेलवे के अधिकारी एकत्र हैं और राहत कार्य जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।