Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुम्भ मेला : रेलवे ने कसी कमर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Dec 2012 01:06 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    झाँसी : कुम्भ मेला-2013 इस बार इलाहाबाद (प्रयाग) में गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र संगम स्थल पर लग रहा है, जिसमें पवित्र प्रमुख स्नान की तिथियां मकर संक्रान्ति 14 जनवरी 2013, पौष पूर्णिमा 27 जनवरी 2013, मौनी अमावस्या 10 फरवरी 2013, बसन्त पंचमी 15 फरवरी 2013, माघ पूर्णिमा 25 फरवरी 2013 तथा महाशिवरात्रि 10 मार्च 2013 हैं। इसको देखते हुये रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्थाएं करनी प्रारम्भ कर दी गई हैं। इसमें विशेष ट्रेन चलाने के साथ ही कई ट्रेनों को इलाहाबाद तक बढ़ाया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक आलोक जौहरी व मण्डल रेल प्रबन्धक नवीन चोपड़ा ने आज कुम्भ मेला से सम्बन्धित मानिकपुर व चित्रकूट स्टेशन पर प्रारम्भिक तैयारियों का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाँसी मण्डल व कुम्भ मेला

    0 मण्डल के झाँसी इलाहाबाद खण्ड पर स्थित मानिकपुर व चित्रकूट धाम स्टेशन कुम्भ मेला के लिये आधार स्टेशन बनाये गये हैं।

    0 यहाँ यात्रियों के सुचारू आवागमन व उनकी बुनियादी सुविधाओं के लिये कुम्भ मेला सम्बन्धी कार्यो का संचालन होगा।

    0 मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक (झाँसी) को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह निरन्तर सभी तैयारियों व मेला अवसर पर यात्री सुविधाओं की मॉनिटरिंग करेंगे।

    0 मेला के दौरान झाँसी इलाहाबाद खण्ड के महोबा, बांदा, भरतकूप, चित्रकूटधाम, मानिकपुर, शंकरगढ़ आदि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का स्तर बढ़ा दिया जायेगा।

    प्रस्तावित मेला स्पेशल

    मण्डल प्रशासन द्वारा प्रमुख स्नानों के अवसर पर स्नान के दिन, स्नान के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक कुल 3 दिन के लिये विशेष यात्री गाड़ियों के संचालन प्रस्ताव मुख्यालय भेजे गये हैं। इनमें सुबह 10.10 बजे व रात्रि 8 बजे 2 विशेष गाड़ियां झाँसी से नैनी के बीच चलाने का प्रस्ताव है। वापसी में इनका प्रस्थान समय नैनी से 23.55 बजे व 9.45 बजे प्रस्तावित है। एक अन्य विशेष गाड़ी कानपुर से नैनी के मध्य प्रस्तावित की गई है। इसका प्रस्थान समय कानपुर से सुबह 4.40 बजे व वापसी में नैनी से शाम 6 बजे प्रस्तावित है।

    प्रमुख पर्व, तारीख व विशेष गाड़ी संचालन दिवस

    0 मकर संक्रान्ति 14 जनवरी : 13, 14 व 15 जनवरी को विशेष ट्रेन चलेगी।

    0 पौष पूर्णिमा 27 जनवरी : 26, 27 व 28 जनवरी को विशेष ट्रेन का संचालन होगा।

    0 मौनी अमावस्या 10 फरवरी : 9, 10 व 11 फरवरी को विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

    0 बसन्त पंचमी 15 फरवरी : 14, 15 व 16 फरवरी को विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

    0 माघ पूर्णिमा 25 फरवरी : 24, 25 व 26 फरवरी को विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

    0 महाशिवरात्रि 10 मार्च : 9, 10 व 11 मार्च को विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

    गाड़ियों का प्रस्तावित अस्थाई ठहराव

    - 15009/15010 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस को भरतकूप, बदौसा व खुरहण्ड।

    - 11107/11108 ग्वालियर -वाराणसी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस को बहिलपुरवा, शिवरामपुर, बदौसा, खुरहण्ड।

    - 12175/12177 ग्वालियर-हावड़ा व 12177/12178 मथुरा-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस को बदौसा, खुरहण्ड।

    - 12149/12150 पुणे-पटना एक्सप्रेस को मानिकपुर।

    - 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा व 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस को मानिकपुर।

    - 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस को शंकरगढ़।

    गाड़ियों के कोच में वृद्धि

    - 54157/54158 झाँसी-मानिकपुर पैसेंजर में 5 कोच।

    - 54155/54156 कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर में 5 कोच।

    - 51805/51806 झाँसी- बांदा पैसेंजर में 5 कोच।

    - 51807/51808 बांदा-मानिकपुर पैसेंजर में 5 कोच।

    - 54159/54160 झाँसी-बांदा पैसेंजर में 5 कोच।

    - 51189/51190 इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर में 5 कोच।

    - 11107/11108 ग्वालियर-वाराणसी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस में 4 कोच।

    - 11069/11070 लोकमान्य तिलक टर्मिनस इलाहाबाद तुलसी एक्सप्रेस में 4 कोच।

    - 51819/51820 झाँसी- इलाहाबाद पैसेंजर में 5 कोच।

    गाड़ियों के मार्ग में प्रस्तावित वृद्धि

    गाड़ी संख्या 14109/14110 कानपुर-चित्रकूटधाम एक्सप्रेस को मानिकपुर तक और 12447/12448 हजरत निजामुद्दीन मानिकपुर उप्र सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस को इलाहाबाद तक बढ़ाया जाना प्रस्तावित किया है।

    यात्री सुविधाएं बढ़ायी

    0 मानिकपुर, शिवरामपुर, भरतकूप, शंकरगढ़, इरादतगंज, चित्रकूटधाम, बांदा, महोबा, मऊरानीपुर, झाँसी व ग्वालियर स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट बुकिंग खिड़कियां खोली जायेंगी।

    0 मानिकपुर, शिवरामपुर, भरतकूप, चित्रकूट धाम, मऊरानीपुर आदि स्टेशन पर अतिरिक्त पूछताछ खिड़कियां खोली जायेंगी।

    4 साल बाद लगाया 7 पर अर्थदण्ड, 3 हुये स्वर्गवासी

    झाँसी : रेलवे कोर्ट ने वर्ष 2008 में हुये सोनागिर स्टेशन के पास स्थित मोबाइल टावर की केबल चुराने के एक मामले में फैसला सुनाया, जिसमें 7 लोग पकड़े गये थे। वर्तमान में ये जमानत पर चल रहे थे। इनमें से 3 अभियुक्त स्वर्गवासी भी हो चुके हैं। कोर्ट ने प्रत्येक अभियुक्त पर 900 रुपये का अर्थदण्ड लगाया है।

    अज्ञात शव मिला

    झाँसी : रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नम्बर 2/3 पर एक 50 वर्षीय अज्ञात शव मिला, जिसको पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।

    सुमित मिश्रा

    9: 20 बजे

    16 दिसम्बर

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर