खूब भाया रंग-बिरंगा अनार, राकेट बेमिसाल
जौनपुर : दीपावली पर्व पर बुधवार को बच्चों व युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। खुशियों के त्यौहार में सभ

जौनपुर : दीपावली पर्व पर बुधवार को बच्चों व युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। खुशियों के त्यौहार में सभी ने रात भर पटाखे फोड़े। लोगों ने ज्यादातर रोशनी वाले आइटम अनार, फुलझड़ी व चरखी का आनंद उठाया।
दीपावली पर्व पर लोग अपनी खुशियों को पटाखा छुड़ाकर मनाते हैं। इसके लिए बच्चे परिवार के सदस्यों के साथ पहले से ही पटाखा इत्यादि खरीदकर तैयारियों में लग जाते हैं। शाम होते ही लोगों ने घरों की आकर्षक ढंग से सजावट किया तथा पूजन अर्चन के बाद आतिशबाजी शुरू किया। जहां युवा आवाज वाले पटाखे को तरजीह दिए तो अभिभावकों ने बच्चों के लिए रोशनी वाले आइटम मंगा रखे थे। बच्चे अपने दादा-दादी व पापा मम्मी के साथ हाथ में फुलझरी जलाकर खुश हुए जा रहे थे। ज्यादातर लोगों ने अनार, घरिया, चरखी व फुलझरी जैसी रोशनी का आनन्द उठाया। इस दौरान अभिभावक पटाखे छुड़ा रहे थे तो बच्चे उसे दूर से देखकर खुश हो रहे थे। राकेट से पूरा आसमान लाल, पीला, नीला दिखाई देता रहा। कई राकेट आसमान में जाने के बाद कई बार फूटता तो मानों सच में जमी पर तारे उतर आए हों। यह नजारा पूरे शहर में देर रात तक चला। सड़कों पर लोग एक दूसरे को बधाइयां देते दिखे। पर्व के मद्देनजर एक दूसरे के बीच सद्भाव की झलक देखने को मिलती रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।