छात्रसभा ने फूंका गुजरात सरकार का पुतला
जौनपुर: तिलकधारी महाविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने मंगलवार को समाजवादी छात्रसभा के छात्रों का गुस्
जौनपुर: तिलकधारी महाविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने मंगलवार को समाजवादी छात्रसभा के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। वे युवा प्रवासी भारतीय दिवस की होर्डिग्स से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो हटाने से नाराज थे। उन्होंने गुजरात सरकार का पुतला दहन किया व वहां की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए भेदभाव एवं तानाशाही का आरोप लगाया।
समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह की अगुवाई में छात्रों ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस समारोह गुजरात में होना है। गुजरात के महमूदाबाद शहर के प्रमुख चौराहों पर उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के होर्डिग व पोस्टर लगाए गए थे जिसे वहां की सरकार ने हटा दिया। सदस्यों ने हटाई गई होर्डिग्स लगाने की मांग की, वरना उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रदेश सचिव राघवेंद्र यादव ने कहा कि यूपी सरकार की उपलब्धियों एवं मुख्यमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से गुजरात सरकार ने घबराकर कायरतापूर्ण कार्यवाही की है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले होर्डिग्स व फोटो पूर्ववत नहीं हुए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करेंगे।
इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष पवन यादव, महासचिव मनीष यादव, सत्य नरायन यादव, छात्रसंघ महामंत्री शैलेंद्र यादव, मिंटू यादव, विकास यादव, नवनीत यादव, संजय सोनकर, गोपाल, सुनील यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।