Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों ने किया सूर्य नमस्कार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2013 07:31 PM (IST)

    जौनपुर: विवेकानंद सा‌र्द्धशती समारोह समिति के तत्वाधान में सोमवार को जनपद के विद्यालयों में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। जिसमें बहुत उत्साह के साथ छात्रों ने भाग लिया।

    सरस्वती विद्या मंदिर बारीनाथ व मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के आठ सौ छात्र सूर्य नमस्कार आयोजन में शामिल हुए। शिक्षक दिलीप पाठक व संजय तिवारी ने सूर्य नमस्कार मंत्रोच्चार के साथ कराया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। स्वामी विवेकानंद युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए सूर्य नमस्कार की उपादेयता है। महिला प्रशिक्षक वंदना अस्थाना ने बताया कि आज पूरे देश में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर सुशील सिंह, उमा शंकर, अरुण पांडेय, संजीव सिंह, लक्ष्मी शंकर, सुमन मित्तल, गरिमा सिंह आदि मौजूद रहे। टीडी इंटर कॉलेज में पूर्वाह्न दस बजे छात्रों ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया।

    इस मौके पर डा. अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी जी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। बुद्धि, बल, विवेक का उनमें संगम था। सूर्य नमस्कार से बल, बुद्धि दोनों का विकास होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह, डा. आरएन ओझा, अजय सिंह, रमेश सिंह, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, सर्वेश आदि मौजूद रहे।

    उधर सरपतहां क्षेत्र के भी कई विद्यालयों में सूर्य दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर, बाल संरचना संस्थान लालपुर, शिव शक्ति सरस्वती विद्या मंदिर भगासा, कुमारी देवी इंटर कॉलेज, मां शारदा देवी इंटर कॉलेज डेहरी आदि विद्यालय शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन आरएसएस के खंड कार्यवाह अजीत ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा. रणजीत सिंह, त्रिभुवन यादव, बलराम मिश्रा, जसवंत सिंह, सुरेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर