Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए दिए निर्देश

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Sep 2017 03:01 AM (IST)

    संवाद सूत्र, रामपुरा : ब्लाक के सभागार में मंगलवार को क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों एवं सचिवों क

    स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए दिए निर्देश

    संवाद सूत्र, रामपुरा : ब्लाक के सभागार में मंगलवार को क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए गुर बताए गए।

    स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के निदेशक के आदेशानुसार मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में मंगलवार को ब्लाक में बैठक संपन्न हुई। जिसमें एडीओ पंचायत अंगद ¨सह कछवाह ने कहा कि सरकार के प्रोजेक्ट स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ 15 सितंबर से होगा। जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। पहले दिन प्रत्येक ग्राम प्रधान अपनी अपनी गांव पंचायत में इसका शुभारंभ करेंगे। अभियान की अवधि गड्ढे वाले शौचालयों की तकनीक एवं उपयोगिता एवं उसकी साफ सफाई की जानकारी ग्रामीणों को देंगे। चूंकि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जाना है। अत: ज्यादा से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करवाएं। 17 सितंबर को सेवा दिवस के आयोजन के साथ साफ सफाई एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए स्वच्छता शपथ भी दिलाई जाए। ग्राम सभा की खुली बैठकें की जाएं जिसमें ग्रामीण स्वच्छता की स्थिति पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाए। इस दौरान ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार, सचिव केशव कांत त्रिपाठी, प्रवीण रत्नम, जगदंबा पाल, श्याम बाबू, वीर ¨सह शाक्यवार, विमल प्रकाश, महेश ¨सह, लल्लू महाजन, जयवीर ¨सह,गुड्डू ¨सह सहित सभी प्रधान एवं सचिव उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत वार बना रोस्टर

    रामपुरा : एडीओ पंचायत अंगद ¨सह कछवाह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा वृहद अभियान को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से गांव की पंचायतों में खुली बैठकों का आयोजन किया जाना है उनका रोस्टर जारी करते हुये पर्यवेक्षक भी लगाए गये हैं।

    न्याय पंचायत मजीठ में पर्यवेक्षक रामकली, सुपरवाइजर टीहर में अंगद ¨सह कछवाह, बहादुरपुर में राघवेंद्र ¨सह एडीओ कोआपरेटिव, नावर में विशाल ¨सह जेई, मई में बसंतलाल एडीओ समाज कल्याण, जगम्मनपुर में रामगोपाल वर्मा एबीएसए तथा सिद्धपुरा में सुरेंद्र ¨सह को पर्यवेक्षक बनाया गया है। जो निर्धारित तिथियों पर होने वाली ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों का पर्यवेक्षण कर रिपोर्ट देंगे।