वैज्ञानिकों ने लिया छोइया के पानी का नमूना
जागरण संवाददाता, हापुड़ केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सीनियर वैज्ञानिक सर्वेश कुमार राय के ने
जागरण संवाददाता, हापुड़
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सीनियर वैज्ञानिक सर्वेश कुमार राय के नेतृत्व में दिल्ली से आए वैज्ञानिक दल ने छोइया नाले का निरीक्षण कर गांव गोहरा आलमगीरपुर में सैम्पल एकत्रित किए। जिला पंचायत सदस्य सदस्य कृष्णकान्त हूण ने बताया कि नाले की गंदगी से आसपास का भूजल खराब हो रहा है। साथ ही काली नदी में मिलने के कारण गंगा में गंदगी भी बढ़ती है। उन्होंने यह भी बताया कि काली नदी नमामि गंगे परियोजना में शामिल किए जाने के साथ साथ छोइया को भी इसके अंतर्गत सम्मलित कर लिया गया है। पांच सदस्यीय निरीक्षण दल ने आसपास के भूजल का भी परीक्षण करेगा ताकि इसके इसके दुष्प्रभाव का सही से आंकलन किया जा सके। अगले महीने छोइया मामले पर कृष्णकांत की याचिका पर एनजीटी में भी सुनवाई होनी है। इस मामले में पूर्व की जांच रिपोर्टों को हूण ने हलफनामा दायर कर चुनौती दी थी। जिस पर दुबारा जांच करने के आदेश कोर्ट ने दिए थे। हूण ने आशा जताई की उन्हें आशा है कि जल्द ही काली नदी और छोइया का सुधार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।