Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    माता के दरबार में जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 01:05 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, हापुड़ : अगर आप नवरात्रों में माता के भवन जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जरा ट्रेनों म

    जागरण संवाददाता, हापुड़ : अगर आप नवरात्रों में माता के भवन जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जरा ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता पर जरूर नजर दौड़ा लें। क्योंकि अधिकांश ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। जबकि कुछ ट्रेनों में रिजर्वेशन भी फुल हो चुके हैं। इसलिए माता के दर्शनों की इच्छा रखने वालों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अक्तूबर से नवरात्रों का पर्व शुरू हो रहा है। नवरात्र में जिले के काफी संख्या में लोग जम्मू के कटड़ा में स्थिति त्रिकूटा की पहाड़ी पर विराजमान माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाते हैं। दर्शन करने के लिए श्रद्धालु ट्रेन, अपने वाहन से जाते हैं। माता के दरबार जाने वाली ट्रेनों में बहुत बुरी स्थिति हो गई है। क्योंकि सुपरफास्ट ट्रेनों और वीआईपी ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बनी हुई है।

    जम्मू की ओर जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस, कानपुर-उधमपुर स्पेशल, राजधानी, इंदौर-जम्मू तवी सुपरफास्ट, पूजा स्पेशल, सर्वोदय एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस, जम्मू मेल, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनों में 100 से 200 तक वे¨टग चल रही है। वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को रिजर्वेशन नहीं मिलने से उन्हें मायूस होना पड़ रहा है। स्टेशन अधीक्षक वीरेंद्र ¨सह ने बताया कि कटड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों में नवरात्र के कारण काफी भीड़ चल रही है। इसलिए इस रूट पर जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल चल रहे हैं। नवरात्र के बाद इन ट्रेनों में सीट उपलब्ध हो रही है।