भाजपा ने चलाया ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
हापुड़ : भाजपा द्वारा गुरुवार को कई गांवों में ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के अंतर्गत जन चौपाल

हापुड़ :
भाजपा द्वारा गुरुवार को कई गांवों में ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के अंतर्गत जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।जिला महामंत्री विनोद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण विकास, गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की दशा परिवर्तन में उठाए गए सकारात्मक कदम उठाये गए है। विगत 67 वर्षों में कांग्रेस की भ्रष्टाचार वाली सरकार के कारण आर्थिक नीतियों देश छदम समाजवाद से छदम पूंजीवाद की ओर चला गया। देश के आम आदमी का जीवन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में दूभर हो गया। लंबे शासनकाल के बावजूद भी कांग्रेस सरकार सभी ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली, सड़क, पानी और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं नहीं पहुंचा सकी। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास का नारा लेकर साथ कार्य कर रही है।
जिला प्रचार प्रमुख श्यामेंद्र त्यागी ने बताया कि गांव धनौरा, वझीलपुर, खड़खड़ी, सूदना में जन चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि यूरिया खाद पर सब्सिडी सीधे किसानों के खाते में मिलेगी व एक वर्ष से दस वर्ष तक की बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक हजार रुपये प्रतिमाह का खाता खुलवाया जाएगा। जिसमें इक्कीस वर्ष की होने पर साढ़े छह लाख रुपये केंद्र सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
इस अवसर पर दिनेश त्यागी, पूर्व जिला संयोजक मुनेश त्यागी, महेश शर्मा, जयभगवान, प्रमोद त्यागी, हरीओम सैनी, गंगाराम प्रधान, मुकेश, ब्रजभूषण, नीटू प्रधान, प्रधान नानकचंद सैनी, सत्यप्रकाश और सुभाष उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।