Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाभार्थियों को मिला लोहिया आवास योजना का लाभ

    By Edited By:
    Updated: Mon, 01 Apr 2013 09:29 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    महोबा, कार्यालय प्रतिनिधि : प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लोहिया ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत जनपद के चारों ब्लाकों के लगभग 450 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। शहर के सेवायोजन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा लोगों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि शासन द्वारा संचालित लोहिया ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत आवास की लागत एक लाख 20 हजार होगी। इसके सापेक्ष एक लाख रुपए सामग्री मद एवं अवशेष बीस हजार रुपए श्रमांश के रूप में लाभार्थी द्वारा भागीदारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना की धनराशि का लोग सही उपयोग करें। मुख्य विकास अधिकारी वाईके उपाध्याय ने बताय कि प्रथम किश्त में 50 प्रतिशत तथा द्वितीय किश्त के रूप में 50 प्रतिशत धनराशि लाभार्थी द्वारा पूर्व निर्गत धनराशि के अनुसार 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लेने के बाद निर्गत की जाएगी। बकौल सीडीओ आवास का निर्माण तीन माह में कराना होगा, आवास के विक्रय व हस्तांतरण प्रतिबंधित होगा। आवास का निर्माण न कराए जाने की स्थिति में संबंधित लाभार्थी से भू-राजस्व की भांति संपूर्ण धनराशि की वसूली की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष अंशू शिवहरे व सपा के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर निषाद ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। कहा कि आवास योजना के अन्तर्गत मिलने वाली धनराशि का लाभार्थी सदुपयोग करें। लाभार्थियों को बताया गया कि अनुदान के अतिरिक्त 15 हजार की सीमा तक सोलर लाइट के लिए अलग से शासकीय सहायता अनुमन्य की जाएगी। जिले के कबरई, चरखारी, जैतपुर व पनवाड़ी ब्लाकों के अनुसूचित जाति के 306 व गैर अनुसूचित जाति के 144 चयनित ग्रामीणों को योजना से लाभांवित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश चंद्र शिवहरे व परियोजना निदेशक जेएन राय सहित अन्य अधिकारी व योजना में चयनित ग्रामीण मौजूद रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर