शराब लदे वाहन की टक्कर से महिला की मौत, ग्रामीणों ने की तोडफ़ोड़
गोरखपुर के के सीहापार गांव के देशी शराब लाद कर आ रही स्विफ्ट डिजायर ने बाइक को ठोकर मार दी। इससे बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई।
गोरखपुर (जेएनएन)। शराब लदे वाहन की टक्कर से महिला की मौत के बाद लोगों ने तोड़फोड़ की। दरअसल, गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के सीहापार गांव के आज बस्ती की ओर से देशी शराब लाद कर आ रही स्विफ्ट डिजायर तेज रफ्तार गाड़ी ने मोटरसाईकिल को ठोकर मार दी। इससे मोटर साईकिल पर सवार महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि गाड़ी चला रहा उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी में जमकर तोडफ़ोड़ किया और उसमें रखा शराब लूट कर भाग गए।
सहजनवा थाना क्षेत्र के केशवाखुर्द के रंदौली मठिया निवासी श्रीकांत की 35 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी की तबियत खराब थी। डाक्टर को दिखाने के लिए अपने १८ वर्षीय पुत्र सतीश के साथ मोटर साइकिल से सहजनवा आ रही थी। सीहापार गांव के पास बस्ती की ओर आ रही शिफ्ट डिजायर ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने पर सुमित्रा की गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ग्रामीण नाराज होकर गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने लगे और उसमें रखी देशी शराब लूट कर फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।