Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरिनगर स्टेशन तक पहुंचने लगी पैसेंजर गाड़ियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Sep 2017 01:04 AM (IST)

    गोरखपुर : गोरखपुर-नरकटियागंज रूट पर ट्रेनों का संचलन धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। स्प

    हरिनगर स्टेशन तक पहुंचने लगी पैसेंजर गाड़ियां

    गोरखपुर : गोरखपुर-नरकटियागंज रूट पर ट्रेनों का संचलन धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। स्पेशल ट्रेन के रूप में चार पैसेंजर गाड़ियां गोरखपुर से हरिनगर स्टेशन तक चलने लगी हैं। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 7.10 बजे से, दोपहर 12.30, शाम 6.45 और रात 10 बजे से हरिनगर के लिए रवाना हो रही हैं। सोमवार को गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर दो मालगाड़ियां भी चलाई गई। विभाग के जानकारों का कहना है कि जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों का संचलन सामान्य हो जाएगा। परीक्षण चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र में बाढ़ के चलते गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर पिछले माह से ही ट्रेनों का संचलन ठप है। दर्जनों गाड़ियां निरस्त चल रही हैं। अधिकतर छपरा-भटनी के रास्ते चलाई जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि बाढ़ का पानी तो बहुत पहले ही रेल लाइन से नीचे उतर गया था लेकिन कई पटरियों के नीचे से मिट्टी और कंकरीट बह गया था। हरिनगर से नरकटियागंज के बीच लगभग 10 किमी रेल लाइन के नीचे की मिट्टी ही बह गई थी। इसके चलते परेशानी और बढ़ गई थी। रेल लाइन को दुरुस्त करने में ही समय लग गया है। फिलहाल, गोरखपुर से पैसेंजर ट्रेनें हरिनगर तक पहुंचने लगी हैं। हरिनगर- नरकटियागंज रेलखंड को भी लगभग दुरुस्त कर लिया गया है। परीक्षण के लिए नरकटियागंज तक मालगाड़ियों को चलाया गया। जल्द ही एक से दो दिन में यह पैसेंजर ट्रेनें नरकटियागंज तक पहुंचने लगेंगी। इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचलन निर्बाध गति से शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार 12553 वैशाली सुपरफास्ट और 11 सितंबर को भी 12537/12538 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें निरस्त रहीं। दिल्ली से रक्सौल जाने वाली 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस गोरखपुर में ही टर्मिनेट हो गई। यह ट्रेन 12 सितंबर को रक्सौल की बजाए 15273 सत्याग्रह के रूप में गोरखपुर से ही दिल्ली के लिए रवाना होगी। 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित दो दिन में दस गाड़ियां मार्ग बदलकर चलाई गई। 12 सितंबर को 19040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस छपरा-भटनी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

    ---

    निरस्त रहेगी मंडुआडीह-इलाहाबाद पैसेंजर

    गोरखपुर : वाराणसी-इलाहाबाद रेल खंड में मेगा ब्लाक के चलते 55127/55128 मंडुआडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुआडीह पैसेंजर ट्रेन अगली सूचना तक निरस्त रहेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने दी।