दाल कारोबारियों ने लगाया मंडी को 42 लाख का चूना
जागरण संवाददाता, गोरखपुर: महेवा स्थित नवीन गल्ला मंडी में मंडी प्रशासन की जांच में 42 लाख रुपये की ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर: महेवा स्थित नवीन गल्ला मंडी में मंडी प्रशासन की जांच में 42 लाख रुपये की शुल्क चोरी का मामला प्रकाश में आया है। दाल कारोबारियों ने दस्तावेज में हेरफेर कर शुल्क चोरी की। इसका खुलासा सेल टैक्स विभाग की सूची व मंडी के रिकार्ड के मिलान से हुआ है। जांच में दाल के चार बड़े कारोबारियों का नाम सामने आया है। फिलहाल मंडी प्रशासन ने इन्हें नोटिस देकर वसूली की कार्रवाई कर रहा है।
जून 2015 से मार्च 2016 तक व्यापारियों ने मंडी शुल्क जमा नहीं किया। कितना माल मंगाया इसकी सूचना भी मंडी को नहीं दी गई। सचिन ब्रदर्स पर 22.5 लाख, सत्यम ट्रेडिंग कंपनी पर 9.5 लाख, जगदीश प्रसाद व सुरेश कुमार पर 5.5 लाख तथा जेठू जी ट्रेडर्स पर 4.5 लाख की शुल्क चोरी का मामला पकड़ में आया है।
..........
एक फार्म 38 से कई बार मंगा रहे माल
व्यापारी माल नागपुर, राजस्थान, दिल्ली आदि प्रदेशों से बिहार के नाम पर मंगाते हैं और स्थानीय मंडी में उतार लेते हैं। सेल टैक्स के फार्म 38 से माल मंगाकर 2.5 फीसद मंडी शुल्क की चोरी करते हैं। सेल टैक्स अधिकारियों से सांठगांठ कर एक ही फार्म 38 से कई बार माल मंगाया जाता है।
.........
चार फर्मो द्वारा मंडी शुल्क में 42 लाख रुपये की चोरी की गई है। संबंधित फर्म को नोटिस भेजकर वसूली की कार्रवाई की जा रही है। कुछ और मामले पकड़ में आए हैं। उन फर्मो की भी जांच चल रही है। संदिग्ध कर्मचारियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
राजीव श्रीवास्तव
उप निदेशक मंडी (विपणन)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।