आज चलेगी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन
- सौगात की बरसात - गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस के रूप में नियमित चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन - गोरख ...और पढ़ें

- सौगात की बरसात
- गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस के रूप में नियमित चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
- गोरखपुर से बढ़नी होकर एलटीटी जाने वाली एक्सप्रेस को भी हरी झंडी
- रेलमंत्री प्रभु करेंगे तीसरे फुट ओवर ब्रिज और स्वचालित सीढ़ी का उद्घाटन
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : आखिरकार, इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु रविवार को गोरखपुर आएंगे। यहां यात्री सुविधाओं से संबंधित पांच महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोरखपुर से बढ़नी होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) जाने वाली 11080/11079 साप्ताहिक एक्सप्रेस का भी शुभारंभ करेंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार गोरखपुर-भटनी रेलखंड के विद्युतीकरण का उद्घाटन करने के बाद रेलमंत्री पहली विद्युत ट्रेन के 'फर्स्ट डे कवर' का विमोचन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि गोरखपुर-भटनी-छपरा विद्युतीकरण के उद्घाटन के बाद गोरखपुर-हटिया 15028 मौर्य एक्सप्रेस के रूप में नियमित इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जाएगी। गोरखपुर से बढ़नी-गोंडा होते ही एलटीटी जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस भी नियमित चलने लगेगी। पहली ट्रेन स्पेशल के रूप में 05087 चलाई जाएगी। रेलमंत्री रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित तीसरा फुट ओवरब्रिज और प्लेटफार्म नंबर 2 स्थित स्वचालित सीढ़ी का भी उद्घाटन करेंगे।
---
प्रत्येक शनिवार को चलेगी एक्सप्रेस
11080 एक्सप्रेस गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को सुबह 5 बजे से चलकर आनंदनगर, बढ़नी, गोंडा, लखनऊ होते हुए दूसरे दिन शाम 4.20 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वहीं, 11079 एक्सप्रेस एलटीटी से प्रत्येक गुरुवार को दिन के 3.50 बजे से चलकर लखनऊ, गोंडा, बढ़नी, आनंदनगर होते हुए तीसरे दिन भोर में 2 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 8, एसी थ्री टियर के 3 और टू टियर के 1 सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।