Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    21 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी भटनी-वाराणसी पैसेंजर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Sep 2015 08:28 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित मंडुआडीह स्टेशन यार्ड में निर्म

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित मंडुआडीह स्टेशन यार्ड में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते 55124/55121 वाराणसी सिटी-भटनी जं.-वाराणसी सिटी पैसेंजर सहित तीन जोड़ी ट्रेन 21 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुछ गाड़ियां मार्ग बदलकर चलेंगी, तो कई शार्ट टर्मिनेट (रास्ते में ही रुक जाएंगी) हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार 20 अक्टूबर तक लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 15008 कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी तक ही चलेगी। यह ट्रेन मऊ से वाराणसी के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं, 21 अक्टूबर तक 15007 मंडुवाडीह- लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन वाराणसी से मऊ तक सभी स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा 15103/15104 गोरखपुर-मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 अक्टूबर तक गोरखपुर एवं वाराणसी सिटी के बीच ही चलेगी। 55119 गोरखपुर- मंडुवाडीह सवारी गाड़ी का संचलन भी 21 अक्टूबर तक गोरखपुर एवं मऊ के बीच रहेगा। 55122 वाराणसी सिटी-भटनी जं. सवारी गाड़ी 21 अक्टूबर तक मऊ से भटनी के बीच चलेगी।

    ---

    मार्ग परिवर्तन

    - 11082/11081 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस और 15021/15022 शालीमार-गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 अक्टूबर तक औड़िहार- जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलेगी।