Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौर्य होगी एनईआर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 04 Aug 2015 08:57 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर : कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) के परीक्षण के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर : कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) के परीक्षण के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में गोरखपुर से छपरा और बरौनी तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की कवायद शुरू हो चुकी है। सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही गोरखपुर से हटिया के बीच चलने वाली वाली मौर्य एक्सप्रेस को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। आगे से अन्य ट्रेनों को भी इलेक्ट्रिक किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरएस ने 31 जुलाई को गोरखपुर से भटनी रूट पर लगभग 70 किमी विद्युतीकरण खंड का गहन परीक्षण किया। इसके बाद रेल प्रशासन विद्युत ट्रेन चलाने की तैयारी में लग गया है। तैयारी की प्रक्रिया में ट्रेनों का परीक्षण भी शुरू हो चुका है। इसमें 15027/15028 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस खरा उतर रही है। यह ट्रेन बरौनी से आगे इलेक्ट्रिक हो जाती है। ऐसे में इसे इलेक्ट्रिक ट्रेन बनाने में सहूलियत मिलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर तक चलती है, अगर बरौनी से लिंक कर दिया जाएगा तो यह इलेक्ट्रिक बन जाएगी। वहीं, गोरखपुर से कोलकाता के बीच चलने वाली पूर्वाचल ट्रेन कई रूट से होकर गुजरती हैं। इसके चलते उनमें इलेक्ट्रिक लिंक बनाने में परेशानी आ रही है। यहां जान लें कि गोरखपुर से छपरा तक विद्युतीकरण हो चुका है। ऐसे में पहले गोरखपुर से छपरा तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जाएगी। फिर, गोरखपुर से गोंडा तक विद्युतीकरण पूरा होते ही इलेक्ट्रिक ट्रेन का लिंक लखनऊ तक जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियां लखनऊ से गोरखपुर होते ही छपरा और बरौनी तक फर्राटा भर सकेंगी।