11 और 18 को दिल्ली जाएगी स्पेशल ट्रेन
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से आनंदविहार
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से आनंदविहार (दिल्ली) के बीच चलने वाली 05058/05057 स्पेशल ट्रेन का संचलन बढ़ा दिया है। अब यह गाड़ियां गोरखपुर से दिल्ली के बीच दो और फेरों में चलाई जाएंगी। गोरखपुर से चलने वाली 05057 स्पेशल ट्रेन 11 और 18 दिसंबर को चलाई जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी एसपी मिश्र के अनुसार 05057 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से रात 8.55 बजे से चलाई जाएगी। यह गाड़ी खलीलाबाद से 9.35 बजे से, बस्ती से 10.05 बजे से चलकर लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दूसरे दिन 11 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में 05058 स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से 10 और 17 दिसंबर को दिन में शाम 5.10 बजे से चलाई जाएगी। यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 8 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6, एसी टू टियर के 1 व थ्री टियर के 2 सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।
---
लगाए जाएंगे
अतिरिक्त कोच
पूर्वोत्तर रेलवे की 5 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। पीआरओ के अनुसार 15008 कृषक एक्सप्रेस में 4 दिसंबर को लखनऊ से मंडुआडीह तक तथा 15007 कृषक एक्सप्रेस में 5 को मंडुआडीह से लखनऊ तक शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में 4 को गोरखपुर से तथा 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 6 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।