Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 11 तक चलेगी बाबाधाम स्पेशल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 06 Aug 2014 01:40 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर : सावन में झारखंड स्थित बाबाधाम (देवघर) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। गोरखपुर से जसीडीह के बीच चल रही बाबाधाम स्पेशल ट्रेन अब 11 अगस्त तक चलाई जाएगी। श्रद्धालुओं की भीड़ और मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने 05010/05009 मेला स्पेशल ट्रेन का संचलन बढ़ा दिया है। फिलहाल इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 13 सहित कुल 15 कोच लगाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह के अनुसार 05010 मेला स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 11 अगस्त तक प्रतिदिन रात 8 बजे से चलाई जाएगी। यह गाड़ी चौरीचौरा से 8.27 बजे से, देवरिया से 9.21 बजे से, भटनी से 9.40 बजे से चलकर छपरा, हाजीपुर, बरौनी होते हुए दूसरे दिन सुबह 8.45 बजे सुल्तानगंज पहुंचती है। सुल्तानगंज से जसीडीह के लिए 05011 मेला स्पेशल रोजाना चलती है। यह ट्रेन सुल्तानगंज से दिन के 12.10 बजे से चलकर जमालपुर, अभयपुर होते हुए शाम 5.55 बजे जसीडीह पहुंच रही है।

    वापसी में 05009 मेला स्पेशल ट्रेन जसीडीह से 12 अगस्त तक रोजाना रात 7.15 बजे से चलाई जाएगी। यह गाड़ी सुल्तानगंज से रात 8.45 बजे से चलकर बरौनी, हाजीपुर, छपरा, भटनी और देवरिया होते हुए दूसरे दिन दोपहर 11.20 बजे गोरखपुर पहुंच रही है।