Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किलाबंदी अभियान में पकड़े गए 1019 यात्री

    By Edited By:
    Updated: Wed, 06 Aug 2014 01:38 AM (IST)

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर : रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आपरेशन चक्रव्यूह के तहत किलाबंदी अभियान चलाया गया। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक लगातार यह अभियान चला। इस दौरान स्टेशन से कुल 1 हजार 19 अनियमित और बिना टिकट यात्री पकड़े गए। उनसे जुर्माना के रूप में 5 लाख 35 हजार रुपये वसूला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के तहत स्टेशन के सभी प्रमुख द्वारों पर यात्रियों की जांच की गई। प्लेटफार्म नंबर 1 से लगायत 9 तक के यात्रियों का टिकट चेक किया गया। यहां चलने वाली ट्रेनों के अलावा रन थ्रू ट्रेनों के यात्रियों को भी चेक किया गया। इसके अलावा बुक सामानों की भी जांच हुई। स्टेशन पर गंदगी फैलाते 11 यात्री भी पकड़े गए। उनसे जुर्माना के रूप में 11 सौ रुपये वसूला गया। स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने पर अधिकतम 500 रुपये तक का जुर्माना लगता है। इसके अलावा 130 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। उनसे 87 हजार रुपये वसूले गए। 865 ऐसे यात्री पकड़े गए जो अनियमित थे, यानी, उनके पास निर्धारित टिकट आदि नहीं था। ऐसे में जांच टीम ने मौके पर ही यात्रियों से 4 लाख 45 हजार रुपये वसूला। बिना बुक कराये सामान के साथ भी 13 यात्री पकड़े गए। बता दें कि जांच अभियान लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक अनूप कुमार के निर्देशन में चला। जांच टीम का नेतृत्व सीनियर डीसीएम एमपी सिंह ने किया। टीम में एरिया मैनेजर जेपी सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक मुकुल शाह, केएन श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, छोटेलाल, विराज सिंह, शमसाद अली आदि के अलावा सिविल डिफेंस, आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी शामिल थे।