नहीं चलेंगे 6 माह से पुराने निवास व आय प्रमाण पत्र
जागरण संवाददाता, गोरखपुर :
बीएड सत्र 2014- 15 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी। पहले चरण की काउंसिलिंग में बीएड प्रवेश परीक्षा में एक लाख 70 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। परीक्षा आयोजन विश्वविद्यालय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से रैंकवार काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पहले दिन 1-5000 रैंक तक के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन और शुल्क जमा आदि कराए जाने की प्रक्रिया होगी।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में दो काउंसिलिंग केंद्र बनाए गए हैं। पहला विश्वविद्यालय का शिक्षा संकाय भवन और दूसरा खलीलाबाद स्थित एचआरपीजी कालेज। किस अभ्यर्थी की काउंसिलिंग कहां होगी यह उसके काउंसिलिंग लेटर पर अंकित होगा। अभ्यर्थी बीएड की वेबसाइट www.ह्वश्चढ्डद्गस्त्र.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ से डाउनलोड कर सकते हैं। केंद्र समन्वयक डा.सुषमा पांडेय ने बताया कि काउसिलिंग के उपरांत अगले-दो से तीन दिनों के भीतर संबंधित अभ्यर्थी को अपनी पसंद के कालेजों का आनलाइन विकल्प देना होगा। जिसके बाद कालेज आवंटन की प्रक्रिया होगी।
यह दस्तावेज लाएं साथ में :
-दो तरह के डिमाड ड्राफ्ट। काउंसिलिंग शुल्क के लिए 500 रुपये और 5000 रुपये का आवंटित होने वाले कालेज के लिए। डिमांड ड्राफ्ट वित्त अधिकारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के नाम से बनेंगे। ड्राफ्ट के पीछे अपना नाम, पंजीकरण संख्या, अनुक्रमांक एवं मोबाइल नं.जरूर लिखें।
-सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, वेटेज प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पिता का आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति व एक-एक स्वप्रमाणित छायाप्रति।
- बीएड काउसिंलिंग लेटर।
- मोबाइल जरूर ले जाएं। इसी पर पासवर्ड मिलेगा।
इन बातों का रखें ख्याल :
- काउंसिंलिंग सुबह नौ बजे से होगी।
- अभ्यर्थियों को एनआइसी के माध्यम से एक पिन कोड मिलेगा, साथ में वन टाइम पासवर्ड दिया जाएगा, जिसकी सूचना अभ्यर्थी को मोबाइल फोन के माध्यम से दी जाएगी।
-विवाहित महिला अभ्यर्थी के लिए पिता के नाम पर जारी जाति प्रमाण पत्र एवं पति के नाम पर निर्गत आय प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
- आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर छह माह की अवधि के अन्दर का होना चाहिए।
अगले पांच दिनों का काउंसिलिंग कार्यक्रम
16 जून- 1-5000 रैंक
17 जून -5001-12000 रैंक
18 जून - 12001- 23000 रैंक
19 जून - 23001-38000 रैंक
20 जून- 38001 से 55,000
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।