वर्दी ठीक पहनेंगे तो दूसरे भी लेंगे प्रेरणा
गोंडा : पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यदि आप वर्दी ठीक पहनेंगे त ...और पढ़ें

गोंडा : पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यदि आप वर्दी ठीक पहनेंगे तो दूसरे अधीनस्थ कर्मचारी उससे प्रेरणा लेंगे। बिना कैप के पुलिस कर्मी नजर आए तो उनकी खैर नहीं होगी। उसे अनुशासन मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।
यह बात रविवार को पुलिस सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुकदमों के विवेचना में लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि तीन से चार वर्षो से विवेचनाएं लंबित हैं। विवेचनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। पुरानी घटनाओं का सबक लेते हुए आगे आने वाले त्यौहारों पर पुलिस कर्मी अपना ध्यान केंद्रित करे जिससे त्यौहार सुगमता पूर्वक हो सके। उन्होंने वांछित अपराधियों, अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने, अपराधियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक भारत सिंह ने शिकायतों के निस्तारण में दिलचस्पी न लेने वाले वजीरगंज, परसपुर, कर्नलगंज, कटरा बाजार, मोतीगंज, धानेपुर, इटियाथोक के थानेदारों को फटकार लगाई है। कहा कि थानेदारों की कार्यशैली के चलते पीड़ितों को मुख्यालय तक दौड़ लगानी पड़ रही है। यदि वह अपनी आदतों में सुधार नहीं करेंगे तो उनकी कुर्सी छिन जाएगी। चेतावनी दी है कि यदि हफ्ते भर के भीतर शिकायतों का निस्तारण नहीं किया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। बैठक में सीओ मानसिंह गौर, सीओ मनकापुर अमित किशोर श्रीवास्तव, तरबगंज विजय आनंद, अखंड प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।