नसबंदी में फिसड्डी चारों सीएमओ से रिपोर्ट तलब
गोंडा: देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब बीमारियों का प्रसार न होने पावें, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाये। फीवर ट्रैकिंग सिस्टम को अपडेट किया जाय। साथ ही इंसेफ्लाइटिस को लेकर सतर्कता बरतते हुए प्रतिदिन की रिपोर्टिग की जाय।
बुधवार को देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. एसएन ओझा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिसमें परिवार कल्याण कार्यक्रम में खराब प्रगति पर गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती के सीएमओ से रिपोर्ट तलब की गयी है। साथ ही उन्हें लक्ष्य पूरा करने के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया गया। साथ ही असहयोग करने वाली एएनएम व आशा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। अपर निदेशक ने टीकाकरण में भी स्थिति ठीक न होने पर नाराजगी जताते हुए चारों सीएमओ को स्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया। साथ ही जननी सुरक्षा योजना के लंबित पड़े 400 चेक का निस्तारण तत्काल करने का निर्देश दिया है। अपर निदेशक ने कहा है कि निरीक्षण में अगर कहीं पर भी चेक लंबित मिले तो संबंधित एमओआइसी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की कार्रवाई की जायेगी। बहराइच में पांच स्वास्थ्य इकाइयों में जेएसएसके योजना के बंद होने पर सीएमओ से रिपोर्ट मांगी गयी है। रोगी कल्याण समिति का संशोधन न करने पर चारों सीएमओ को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद गोस्वामी के साथ ही मंडल के चारों जिलों के सीएमओ व सीएमएस मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।