इलाहाबाद के लिए चलाएंगे इंटरसिटी
...और पढ़ें

गोंडा : इलाहाबाद के लिए इंटरसिटी चलाई जाएगी और बलरामपुर से खलीलाबाद तक बड़ी लाइन बनेगी। यह घोषणा रविवार को गोंडा जंक्शन पर लाइफ लाइन ट्रेन के उद्घाटन सभा में केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने रेलवे राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी व रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में की। उधर कई लोगों ने रेलवे राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर समस्याएं गिनाई।
लखनऊ से विशेष ट्रेन से गोंडा जंक्शन पहुंचे रेल राज्यमंत्री व उनकी पत्नी का जोरदार स्वागत हुआ। रेल राज्यमंत्री ने बेनी को प्रदेश का बड़ा नेता बताते हुए कहा कि गोंडा प्रदेश के चौंतीस पिछड़े जिलों में शामिल है। यहां पर स्वास्थ्य सेवा अच्छी नहीं है। इसी को देख केंद्रीय इस्पात मंत्री यह लाइफ लाइन ट्रेन यहां लाये। इससे पहले यह ट्रेन रायबरेली में आई थी। यह ट्रेन वह अपने जिले में नहीं ले जा पाए हैं। इसके लिए रेलवे ने 25 लाख रुपये व सेल ने दो करोड़ रुपये दिये हैं। इससे गरीबों का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेनी बाबू के सहयोग से रायबरेली में रेल के पहिया का कारखाना बना। इससे विकास को गति मिली है। गोंडा से लेकर दिल्ली तक इस्पात राज बरकरार है। केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि राजमार्ग निर्माण, पानी की टंकी, आठ सौ गांवों में विद्युतीकरण, शरीरिक विकलांग शिविर का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करता हूं। कुछ लोग जलते हैं। उन्हें परवाह नहीं। वह अकेले निपटने में सक्षम है। विकास ही नहीं राजनीति के क्षेत्र में गोंडा से चुनाव लड़कर जीता। कुछ कांग्रेसी भी जलते हैं। कांग्रेस के महासचिव राधामोहन पांडेय ने मोतीगंज उत्तरी पूर्वी रेलवे स्टेशन पर बरौनी एक्सप्रेस, गोंडा वाराणसी इंटर सिटी का स्टापेज व सीधी सवारी गाड़ी चलवाने के लिए रेल राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। शिवकुमार दूबे, गिरजाशंकर नाग, गंगाराम तिवारी, वीरेंद्र बहादुर सिंह शामिल रहे। कांग्रेस नेता पंकज श्रीवास्तव ने रेल राज्य मंत्री को दस सूत्री ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मांगों में इलाहाबाद तक ट्रेन सेवा का विस्तार, नई दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन, सप्तक्रांति, गरीबरथ, सम्पर्क क्रांति को गोंडा में ठहराव, देहरादून गोरखपुर एक्सप्रेस को रोजना चलाने, नैमिषारण्य से अयोध्या मनकापुर गोंडा ट्रेन चलाने, कानपुर तक मेमो शामिल है। ज्ञापन देने वालों पूर्व विधायक दीपनारायण पांडेय, जलील अहमद खां, संतोष तिवारी, ज्ञानचंद श्रीवास्तव, मो वसीम, संदीप , विनोद, रमन , राजेश, उमेश, छोट्टन, जटाशंकर , दिनेश ओझा शामिल रहे। हेमंत पाठक ने आरक्षण खिड़की पर एक अतिरिक्त खिड़की खुलवाने की मांग की। सभासद अनिल तिवारी, शुएब, सैयद मसूद ने रेल कर्मचारियों के लिए ओवर ब्रिज, इलाहाबाद के लिए ट्रेन, रेलवे परिसर में बैंक, सम्पर्क कांति का ठहराव की मांग की। पंकज मोदी ने नौ सूत्री ज्ञापन रेल राज्य मंत्री को सौंपा। मंच पर जिलाध्यक्ष बीएल चौबे, विजय सिंह उपस्थित रहे। वक्ताओं में डीआरएम अनूप कुमार, जैश वर्मा, इकबाल, बृजेंद्र सिंह, सीईओ डॉ. रजनीश गौड़, अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, फहीम सिद्दीकी शामिल रहे। कार्यक्रम को संचालन खलील खान ने किया। प्रमुख लोगों में अरविंद सिंह, अमरजीत सिंह, रोहित तिवारी, केएम तिवारी, केके सिंह, विजय पासवान, श्याम कृष्ण त्रिपाठी, अवधेश तिवारी, कमांडेंट सारिका मोहन, एरिया मैनेजर नरेंद्र नाथ, एएन मिश्र व दर्जनों अधिकारी उपस्थित रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।