Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुदहुद से न हो परेशान, फसल के लिए वरदान

    By Edited By:
    Updated: Sun, 12 Oct 2014 10:49 PM (IST)

    गोंडा: आंध्र प्रदेश व ओडिशा में कहर बरपा रहा हुदहुद गोंडा के किसानों के लिए वरदान बन सकता है। कृषि व ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोंडा: आंध्र प्रदेश व ओडिशा में कहर बरपा रहा हुदहुद गोंडा के किसानों के लिए वरदान बन सकता है। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो हुदहुद यहां पर पहुंचते पहुंचते काफी हल्का हो जायेगा, जिससे अगले तीन दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। यह फसलों के लिए काफी फायदेमंद बतायी जा रही है। वैसे प्रशासन भी हुदहुद को लेकर एहतियात बरत रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज हवा व बारिश के साथ हुदहुद तूफान रविवार को ओडिशा व आंध्र प्रदेश में कहर बरपा रहा है। रविवार को जिलेवासी इस तूफान को लेकर कयासों में लगे रहे। कोई टीवी के सामने नजरें जमाये हुए था, तो कोई लैपटाप पर मौसम का हाल देख रहा था। इन सबके बीच यहां के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें हुदहुद को लेकर ज्यादा टेंशन की जरूरत नहीं है। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. उपेंद्र सिंह की मानें तो अगले तीन दिनों के दौरान यहां पर हुदहुद का असर रहेगा, लेकिन कोई खास नहीं। सिर्फ हल्की बूंदाबांदी ही होगी। यह बूंदाबांदी किसानों के धान व गन्ना की फसल के लिए विशेषकर लाभदाई होगी। हवा की रफ्तार 18 से 20 घंटे के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

    अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मालपाणी का कहना है कि हुदहुद को लेकर वैसे अभी तक मौसम विभाग से कोई अलर्ट नहीं मिला है, बावजूद इसके एहतियातन नजर रखी जा रही है। सभी एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिये गये हैं।