Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपों का पर्व दीवाली पर मोदी बम की धूम

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Oct 2014 11:36 PM (IST)

    गोंडा: वैसे तो दीपावली पर हर ओर पटाखा न छोड़ने की अपील हो रही है, बावजूद इसके बुधवार को अदम गोंडवी मै

    Hero Image

    गोंडा: वैसे तो दीपावली पर हर ओर पटाखा न छोड़ने की अपील हो रही है, बावजूद इसके बुधवार को अदम गोंडवी मैदान में पटाखा खरीदने को भीड़ दिनभर लगी रही। सबसे ज्यादा डिमांड मोदी बम की रही। यहां पर 5 से लेकर 5 हजार रुपये तक के पटाखे मौजूद दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के अदम गोंडवी मैदान में पटाखा की दुकानें सजीं हुई हैं। सभी दुकानों पर यहां आग से बचाव के इंतजाम किए गए हैं। इस बार प्रशासन के निर्देश पर पटाखा की अस्थाई दुकानें टीन शेड की बनाई गई हैं। इन दुकानों पर पटाखा खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखने को मिला। इस बार मोदी बम की धूम मची है। मोदी बम 25 से लेकर 500 रुपये तक का है। दुकानों पर शाहरुख रॉकेट के साथ ही सोनाक्षी व दीपिका की फुलझड़ी लोगों को लुभा रही है। इसके अलावा यहां पर अनार, राकेट, जलेबी, मुर्गा, ईगल, मगर सहित अन्य पटाखे बिक रहे हैं। यहां पर अग्निशमन विभाग का दस्ता भी लगाया गया है।

    वहीं पर बुधवार को अदम गोंडवी मैदान के बाहर नेचर क्लब के पदाधिकारियों ने एकत्र होकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए इस बार पटाखा न छोड़ने की अपील की।

    इनका रखें ख्याल

    - पटाखों और अन्य आतिशबाजी को खुले में जलाना चाहिए।

    - पटाखे जेब में न रखें, बच्चों को हमेशा निगरानी में रखें।

    - नल से लगी पाइप या बाल्टी के जरिए पानी को पास ही रखें ताकि पटाखे छूटने के बाद उन्हें पानी में भिगोया जा सके।

    - फुलझड़ी को बच्चों से सुरक्षित दूरी पर रखें। अनार कभी भी हाथ में पकड़ कर न जलाएं।

    अगर कोई दिक्कत हो तो लें सहायता

    - प्रकाशपर्व पर जिला अस्पताल में नेत्र रोग, व सर्जन की ड्यूटी लगाई जा रही है। दैवी आपदा वार्ड को आरक्षित कर लिया गया है। सभी सीएचसी पीएचसी पर हर हाल में इमरजेंसी सेवा संचालित करने को कहा गया है। एसीएमओ स्तर के अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। अगर किसी को सेहत संबधी कोई दिक्कत हो रही है, तो वह 108 नंबर पर डायल करके स्वास्थ्य सेवाएं हासिल कर सकते हैं। प्रभारी सीएमओ डॉ. गयासुल हसन का कहना है कि हर स्तर पर तैयारी पूरी है।

    फेल हो गई रणनीति

    - प्रशासन ने इस बार चौक, भरत मिलाप से लेकर पीपल तिराहे तक लगने वाली अस्थाई दुकानों को रामलीला मैदान, गांधी पार्क व शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में लगाने का निर्णय लिया था, इसके लिए बैठक करके आम सहमति भी बनी थी। बावजूद इसके प्रशासन का सारा दावा फेल नजर आया। जिससे आम लोग जाम से परेशान रहे।

    सुरक्षा को पहरा

    - जिला प्रशासन ने शहर के सभी चौराहों पर पुलिस व पीएसी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। इनकी रिपोर्टिग की जा रही है। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।