Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाहिड़ी स्मारक स्थल तक बनेगी सीसी रोड

    By Edited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2011 12:28 AM (IST)

    Hero Image

    गोंडा, अमर शहीद शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी के स्मारक स्थल तक पहुंचने में लोगों को आवागमन की असुविधा नहीं होगी। इसके लिए डीएम राम बहादुर की पहल पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्माण की स्वीकृति दे दी है। शहीद दिवस 17 दिसंबर को अध्यक्ष विजय लक्ष्मी सिंह शिलान्यास करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के गौरव अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को गोंडा कारागार में फांसी दी गई थी और आजादी मिलने के बाद से यहां का विकास नहीं हो पाया। यहां के नेताओं ने शहीद स्थल व स्मारक के लिए कुछ ऐसा नहीं किया जिससे नौनिहाल कुछ सीख ले सकें। लाहिड़ी दिवस पर स्कूलों मे छुट्टी न होने से मेले में छात्र -छात्राएं नहीं पहुंच पातीं है। यह ऐतिहासिक स्थल आज भी उपेक्षित दिख रहा है। जेल प्रशासन के पास इतना बजट नहीं है कि इस स्थान का विकास किया जा सके। सांसद व विधायक निधि यहां सद्पयोग नहीं हो पाया। डीएम ने शनिवार को अभियंता आशुतोष कुमार के साथ स्मारक स्थल का निरीक्षण किया। यहां पर साढ़े चार सौ मीटर सीसी रोड की जरूरत पाई गई। डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष से इसके लिए अनुरोध किया। आनन- फानन में अध्यक्ष ने इसके निर्माण की स्वीकृति अपर मुख्य अधिकारी अशोक यादव को दे दिया। इस सीसी रोड से सेनानियों,देशभक्तों,नौनिहालों, छात्र-छात्राओं को स्मारक स्थल तक पहुंचने में सहूलियत होगी ।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर