गोंडा में इलाहाबाद बैंक के गार्ड की हत्या कर 50 लाख की लूट
गोंडा के रानीबाजार इलाके में आज सरेशाम इलाहाबाद बैंक के गार्ड की हत्या कर 50 लाख रुपये से भरा बाक्स लूट लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। ...और पढ़ें

गोंडा (जेएनएन)। बैंक गार्ड की हत्या कर लुटेरों ने 50 लाख रुपये से भरा बाक्स लूट लिया। दुस्साहसिक वारदात मंगलवार की शाम शहर में रानीबाजार इलाके में हुई। घटना से समूचे इलाके में दहशत फैल गई। डीआइजी व एसपी ने लुटेरों को पकडऩे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की हैं। गोंडा नगर कोतवाली के स्टेशन रोड पर इलाहाबाद बैंक की रानीबाजार शाखा स्थित है।
शाम करीब पौने पांच बजे 50 लाख रुपये से भरा बाक्स करेंसी चेस्ट ले जाने के लिए निकाला जा रहा था। इसके लिए कैश वैन गेट के ठीक सामने खड़ी थी। उसी के पास गार्ड भी खड़ा था। बाक्स को वैन में रखते समय ही बगल की गली से दो लुटेरे आ धमके। गार्ड सादिक अली (63) को धक्का देकर बाक्स ले जाने लगे। उसने विरोध किया तो लुटेरों ने उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद रुपयों से भरे बाक्स के साथ गार्ड का असलहा भी लूट ले गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक बैंककर्मी बाहर आते तब तक लुटेरे बाइक से फरार हो गए। 50 लाख रुपये की लूट की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मौके पर पहुंचे डीआइजी एके राय व एसपी उमेश कुमार सिंह ने बैंक प्रबंधक बृजेश कुमार से जानकारी लेने के साथ ही पुलिस टीमों को लुटेरों की तलाश में लगा दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।