21 हजार बच्चों ने किए सूर्य नमस्कार
गोंडा : स्वामी विवेकानंद की 150 जयंती सार्ध शती समारोह के दूसरे चरण में सोमवार को आयोजनों की धूम रही। सरस्वती शिशु मंदिर माधवपुरम बड़गांव तथा मालवीयनगर में छात्र-छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। वहीं दीनदयाल शोध संस्थान ने थारु ग्राम स्वावलंबन व स्वाभिमान पद यात्रा निकाली।
स्वामी विवेकानंद सार्ध समिति के प्रचार प्रमुख कृष्ण गोपाल शुक्ल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की 150 जयंती पर साल भर चलने वाले कार्यक्रमों के दूसरे चरण में जिले के सभी खंडों में सामूहिक सूर्य नमस्कार यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें 21 बच्चों ने सूर्य नमस्कार किए। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर मालवीयनगर में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रांत संयोजक कौशल ने कहा कि युवाओं की प्रबल शक्ति को जगाना और उसे योग्य दिशा देना सूर्य नमस्कार का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का संस्मरण सुनाते हुए नित्य सूर्य नमस्कार करने का आह्वान किया। सह संयोजक प्रेमनाथ सिंह ने कहा कि स्वामी जी के प्रेरणादाई संदेश को लोगों को पहुचाने का यह सुअवसर है। 12 जनवरी से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 12 जनवरी 2014 तक चलेगा। संचालन स्वामी विवेकानंद समारोह समिति के सदस्य अवनि कुमार पटेल ने किया। अजय नारायण, हंसराज, डॉ.समिंत पटेल, विद्याभूषण द्विवेदी, नीरज, रामानंद, देवेंद्र, विपुल, चंदन, शशांक, अभिषेक, रविप्रकाश, आकाश, प्रतीक, दीपक मौजूद रहे। विद्यालय भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर माधवपुरम में पांच सौ छात्रों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। आचार्य उमेश ने 13 सूर्य नमस्कार मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार की रचना को पूरा कराया। दीनदयाल शोध संस्थान ने थारु ग्राम स्वावलंबन एवं स्वाभिमान पद यात्रा निकाली। संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन व सचिव रामकृष्ण तिवारी के दिशा निर्देशन में निकली यह यात्रा 54 थारु गांव जाएगी। इसका समापन महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि 21 फरवरी को इमलिया कोड़र में थारुओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच होगा। इस यात्रा में संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र, जनशिक्षण संस्थान, आइटीआइ, चिन्मय विद्यालय, रामनाथ आरोग्य धाम, महाराणा प्रताप इंटर कालेज आदि संस्थानों के लोग भाग ले रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।