Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजलक्ष्मी को प्रथम व नीलम को मिला द्वितीय स्थान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Nov 2017 07:48 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को करंडा विकास खंड

    राजलक्ष्मी को प्रथम व नीलम को मिला द्वितीय स्थान

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को करंडा विकास खंड स्थित माता भाग्यमानी देवी महिला डिग्री कालेज

    सहेड़ी में ब्लाक स्तरीय देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषयक भाषण

    प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में ग्राम मुड़वल से राजलक्ष्मी

    ¨सह प्रथम स्थान, इसी गांव की नीलम ¨सह द्वितीय स्थान और ग्राम

    भितुवा की शिखा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने

    भ्रष्टाचार, ¨लगभेद व आतंकवाद आदि को रोकने के साथ ही आसपास सकारात्मक

    कार्य करने का आह्वान किया। निर्णायक प्राचार्य देवेंद्र कुमार मिश्र ने

    प्रतिभागियों को आजादी के आंदोलन में भाग लेने वाले देश भक्तों से सीख

    लेने का आह्वान किया। दूसरे निर्णायक जय राम प्रसाद ने कहा कि आज के समय में देश भक्ति की बहुत जरुरत

    है। तृतीय निर्णायक अभिमन्यु कुशवाहा ने देश के प्रति निष्ठा और कर्तव्य

    निष्ठा को राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर नागेंद्र

    कुमार ¨सह राज प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र संगठन, प्रदीप कुमार, मनोज

    कुमार, धर्मेंद्र गिरी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें