Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहले ही दिन चार घंटे विलंबित रही नई ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jul 2017 01:00 AM (IST)

    जागरण संवददाता, गाजीपुर: साप्ताहिक ट्रेन इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पहले ही दिन अपने निर्धारित समय

    पहले ही दिन चार घंटे विलंबित रही नई ट्रेन

    जागरण संवददाता, गाजीपुर: साप्ताहिक ट्रेन इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पहले ही दिन अपने निर्धारित समय 10:55 मिनट से चार घंटे विलंब से पहुंची। शनिवार को यह विशेष गाड़ी सिटी रेलवे स्टेशन पर दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर आई। ट्रेन में काफी भीड़ दिखी। इसकी वापसी गुवाहाटी से नौ जुलाई को होगी जो विभिन्न स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन सिटी स्टेशन पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी के चलने से लोगों में काफी उत्साह दिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 09307 इन्दौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस इंदौर से 12.00 बजे प्रस्थान कर देवास, उज्जैन, सुजालपुर, बैरागढ़, विदिषा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल से भोर 02.05, लखनऊ से 03.45, सुल्तानपुर से 05.30, जौनपुर सिटी से 07.12, वाराणसी से 09.30, औड़िहार से 10.12, गाजीपुर सिटी पर सुबह 10.55 बजे पहुंचेगी। वहीं बलिया से 12.35, छपरा से 13.35 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज पहुंचेगी, जबकि तीसरे दिन न्यू जलपाईगुड़ी, बीनागुड़ी, हासीमारा, अलीपुर द्वार, कोकराझार, न्यृ बांगाईगांव तथा कामाख्या स्टेशनों पर रूकते हुये चौथे दिन गुवाहाटी 12.25 बजे पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में विशेष गाड़ी संख्या 09308 गुवाहाटी-इंदौर से 23.25 बजे चलकर दूसरे दिन न्यू बांगाईगांव, कोकराझार, अलीपुर द्वार, हासीमारा, बीनागुड़ी, न्यू जलपाईगुडी, किषनगंज, कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा से 21.00, बलिया से 22.30, गाजीपुर सिटी 23.20 बजे आएगी। वहीं तीसरे दिन औड़िहार से 01.00, वाराणसी से 02.00, जौनपुर सिटी से 03.07, सुल्तानपुर से 05.10, लखनऊ से 09.10, कानपुर सेंट्रल से 11.20 बजे छूटकर उरई, झांसी, ललितपुर, बीना, विदिषा, बैरागढ़, सुजालपुर तथा चौथे दिन उज्जैन तथा देवास स्टेशनों पर रूकते हुये इंदौर 03.10 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में जेनरेटर यान के 02, साधारण यान के 03, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे । वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अभी यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी बाद में लोगों की मांग को देखते हुए इसके संचालन में बदलाव किया जा सकता है।

    सैदपुर में शुरू होगा आरक्षण केंद्र

    सैदपुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आरक्षित टिकट की नियमित सुविधा मिलेगी। शनिवार को आरक्षण काउंटर संबंधित सभी सामान विभाग द्वारा स्टेशन पर भेजवा दिया गया। दो-तीन दिनों में स्टेशन पर आरक्षित टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।

    बता दें कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर करीब तीन माह पहले रिजर्वेशन केंद्र का उद्घाटन तो हुआ लेकिन दो दिन बाद ही बंद हो गया। इसका मुख्य कारण यहां पर कंप्यूटर, ¨प्रटर आदि सुविधा उपलब्ध नहीं थी। क्षेत्रीय जनता को टिकट लेने के लिए औड़िहार या फिर बाजार से टिकट लेना पड़ता था। क्षेत्रीय जनता द्वारा बार-बार आरक्षण केंद्र की मांग की जा रही थी। शुक्रवार की शाम आइटी विभाग के जिला संयोजक अनूप जायसवाल ने वाराणसी में एडीआरएम वीके श्रीवास्तव से मिलकर उन्हें पत्र सौंपा और जनता की समस्याओं से अवगत कराया। एडीआरएम ने भरोसा दिया कि जल्द ही आरक्षण केंद्र शुरू हो जाएगा। उनके आदेश पर शनिवार को विभागीय कर्मचारी सामान लेकर स्टेशन पर पहुंचे।