Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन पर ही नहीं ट्रेनों में सफाई का लिया जायजा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 28 May 2016 06:39 PM (IST)

    गाजीपुर : रेल हमसफर सप्ताह के तहत सत्कार दिवस के दूसरे दिन सिटी स्टेशन से गुजरने वाली दो ट्रेनों

    गाजीपुर : रेल हमसफर सप्ताह के तहत सत्कार दिवस के दूसरे दिन सिटी स्टेशन से गुजरने वाली दो ट्रेनों की साफ-सफाई एवं यात्री सुविधा का जायजा मंडल परिचालन प्रबंधक एके सक्सेना ने लिया। इस मौके पर उन्होंने यात्रियों से बात कर उन्हें यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों पर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडल परिचालन प्रबंधक सामान्य एके सक्सेना ने लखनऊ-छपरा एवं दुर्ग एक्सप्रेस के अंदर की सफाई का जायजा लिया। वह लखनऊ -छपरा से सिटी स्टेशन पर उतरे और यहां से दुर्ग एक्सप्रेस पर सवार होकर वाराणसी को वापस लौट गए। इस दौरान यात्रियों से बातचीत की। यात्रियों ने ट्रेनों में सफाई और शौचालय में पानी की कमी का मुख्य मुद्दा उठाया। बताया कि स्टेशनों पर स्टाल संचालक उनकी जेब काटते हैं। बाजार में सस्ता बिकने वाला पेयजल उनको बीस रुपये में दिया जाता है। इसके अलावा ट्रेनों में सफाई का विशेष इंतजाम होना चाहिए। बीच-बीच में सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने औड़िहार, सैदपुर, नंदगंज आदि स्टेशनों पर साफ-सफाई और खानपान की वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच की।