गंगा पर 1200 मीटर लंबा बनेगा पुल
रेवतीपुर (गाजीपुर) : ताड़ीघाट रेलमार्ग को घाट स्टेशन होते हुए मऊ से जोड़ने का जनपद वासियों का सपना सा
रेवतीपुर (गाजीपुर) : ताड़ीघाट रेलमार्ग को घाट स्टेशन होते हुए मऊ से जोड़ने का जनपद वासियों का सपना साकार होता दिख रहा है। रेलवे की तकनीकी टीम ने इसके लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। गुरुवार को तकनीकी टीम ने हमीद सेतु और उसके आसपास की जगहों का उपकरणों के माध्यम से विवरण एकत्र किया। रेलवे पुल हमीद सेतु के पूरब तरफ से होकर गुजरेगा। इसकी लंबाई एक हजार दो सौ मीटर होगी।
मऊ को घाट स्टेशन से होते हुए ताड़ीघाट दिलदारनगर रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए काफी दिनों से मांग चल रही थी। इससे मुगलसराय से पटना, मुजफ्फरपुर से वाराणसी एवं मऊ- गोरखपुर रेलमार्ग आपस में जुड़ जाएंगे। यह रेलमार्ग जनपदवासियों के लिए काफी लाभप्रद होगा। इसके लिए पूर्व में की गईं कोशिशों के बाद भी मांग पर रंग नहीं चढ़ सका। इधर जब जनपद के सांसद मनोज सिन्हा को रेल राज्य मंत्री का पद मिला तो लोगों की उम्मीदें एक बार फिर हिलोरे मारने लगीं।
इसका परिणाम भी देखने को मिला। पिछले रेल बजट में घोषणा की गई कि ताड़ीघाट रेलमार्ग को घाट स्टेशन व मऊ से जोड़ने को लेकर मंत्रालय गंभीर है। वहीं पिछले दिनों अफीम फैक्ट्री के पास प्रस्तावित रेलवे के प्रशिक्षण केंद्र की भूमि का जायजा लेने आए रेलवे बोर्ड के सदस्य ने गंगा पर रेलवे पुल बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है।
शीघ्र ही इसे जमीन पर उतारा जाएगा। इसी क्रम में हमीद सेतु पर चार सदस्यीय तकनीकी टीम सर्वे करने पहुंची। टीम के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुल के पश्चिम तरफ ज्यादा आबादी है इससे रेलवे पुल पुल के पूरब तरफ ही बनाया जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 1200 मीटर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।