धन दौलत नहीं भगवान की भक्ति से होगा कल्याण
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : परमहंस आश्रम तमलपुरा में चल रहे नौ दिवसीय आदर्श रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन रविवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
शनिवार की रात्रि में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विवेकी राय ने भी आश्रम पर पहुंचकर स्वामी आत्मानंद जी महाराज का आर्शीवाद लिया। इसके बाद यज्ञ मंडप का परिक्रमा की। विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी भी महायज्ञ में पहुंचकर स्वामी जी का आर्शीवाद लिए।
प्रवचन में कथा वाचक पंडित अजय मिश्र ने सती से लेकर पार्वती शिव-विवाह का कथा सुनाई। इस दौरान श्री मिश्र ने कहा कि सती ने देह त्याग करते समय केवल यही मांगा कि जन्म-जन्म तक शिव व उनका चरण मिले। कहा कि मांगना है तो धन दौलत नहीं भगवान की भक्ति मांगो, इसी से कल्याण होगा। सत्य बोलना सीखें तो जीवन बदल जाएगा। प्रेम के बिना परमात्मा मिलने वाला नहीं है।
ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव, शेषनाथ राय, सुदामा यादव, कोमल यादव,शिवमंगल यादव शास्त्री, अरुण चौबे, शिवनारायण राय, शशिकांत राय, रवींद्र राय, राजनारायण यादव आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।