Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ ने दर्ज किया बुलंदशहर कांड पीडि़त परिवार का बयान

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2016 11:38 PM (IST)

    बुलंदशहर कांड के पीडि़त परिवार से आज सीबीआइ टीम ने करीब साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की और पीडि़त परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए।

    गाजियाबाद (जेएनएन)। बुलंदशहर कांड के पीडि़त परिवार से आज सीबीआइ टीम ने करीब साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की और पीडि़त परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए। टीम ने दोपहर साढ़े तीन बजे से रात आठ बजे तक पूरी घटना की जानकारी ली। इससे पहले शनिवार को सीबीआइ टीम ने पीडि़त मां-बेटी और परिवार से पूछताछ कर बयान लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    पीडि़त परिवार के मुखिया ने बताया कि घटना के समय भाई, भाभी व भतीजा भी साथ में था। सीबीआइ टीम ने रविवार को उन्हीं लोगों से पूछताछ की थी। शनिवार को उनसे, पत्नी व बेटी से पूछताछ कर जानकारी जुटाई थी और शुक्रवार को बुलंदशहर घटना स्थल ले जाकर साक्ष्य एकत्र किए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें दस लाख का चेक मिल गया है। फ्लैट अब तक नहीं मिला। वह बेटी की पढ़ाई को लेकर ङ्क्षचतित हैं, इसलिए घटना को भूलने की कोशिश कर रहे हैं। बेटी को स्कूल भेजना उनका पहला लक्ष्य है।