Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात नहीं बनी तो ससुराल के बाहर ही धरने पर बैठी नवविवाहिता

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 08 Jan 2017 11:40 AM (IST)

    नेहा गाजियाबाद आकर ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई। आरोप है कि शादी के बाद ही दहेज के लिए ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे।

    गाजियाबाद [जेएनएन]। उत्पीड़न से परेशान एक नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ससुराल के बाहर धरना दे दिया है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने के चलते ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने के साथ मायके से नहीं बुला रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर स्थित बुढाना के उकावली गांव की रहने वाली नेहा त्यागी की शादी फरवरी 2016 में गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र स्थित अवंतिका में रहने वाले एक युवक से हुई थी। शादी से पहले ससुराल वालों ने लड़के की जींस की फैक्ट्री होने की बात बताई थी।

    आरोप है कि शादी के बाद ही दहेज के लिए ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे। 20 लाख रुपये की दहेज की डिमांड पूरी न होने के चलते कुछ माह पूर्व ससुराल वाले नेहा को मायके छोड़ आए। अब वह उसे मायके से वापस नहीं लेकर आ रहे थे। इस मामले में समाज के लोगों की पंचायत के साथ कविनगर थाने में भी दोनों पक्षों की मीटिंग हो चुकी है।

    55 साल के शख्स ने 5 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

    थाने में मीटिंग के दौरान ससुराल वालों में पांच जनवरी को मायके से लेकर जाने की बात कही थी, लेकिन वह उसे लेकर जाने के बजाए घर का ताला लगाकर परिवार समेत गायब हो गए। इसके बाद नेहा गाजियाबाद आकर ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई। शनिवार को पूरे दिन धरने पर बैठने के बाद देर रात वह ससुराल वाले मकान में अपना अलग ताला लगाकर रिश्तेदारों के यहां गई।