Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 12 Mar 2012 06:58 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    गाजियाबाद, जासंकें : विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 24 के किनारे बसाई जा रही क्रासिंग रिपब्लिक सिटी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाई गई क्रासिंग रिपब्लिक मॉडल चौकी का सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रघुबीर लाल ने उद्घाटन किया। चौकी पर क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक चौकी इंचार्ज और दस कांस्टेबल तैनात किये गये हैं। क्रासिंग रिपब्लिक चौकी प्रदेश की पहली हाइटेक और सुविधाओं से युक्त चौकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर एसएसपी रघुबीर लाल ने कहा कि क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए इस चौकी का निर्माण कराया गया है। इस चौकी को थाना बनाने के लिए जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस चौकी को अत्याधुनिक रूप देने और मॉडल चौकी बनाने का श्रेय बिल्डरों को जाता है। चौकी में पुलिस कर्मियों के लिए 18 बैरक, दो बंदी गृह, चौकी इंचार्ज कार्यालय और गेस्ट रूम बनाये गये हैं। तीन मंजिला बनाई गई इस चौकी में बेहतर फर्नीचर, वाइफाइ सिस्टम समेत अत्याधुनिक उपकरण भी लगाये गये हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर