बारिश ने खोली निगम के दावों की पोल
जागरण संवाददाता, वसुंधरा : बारिश से पूर्व की नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल शनिवार को आंधी के
जागरण संवाददाता, वसुंधरा :
बारिश से पूर्व की नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल शनिवार को आंधी के साथ हुई बारिश ने खोल दी है। वसुंधरा, वैशाली, राजेंद्र नगर के सेक्टरों में बारिश का पानी सड़क पर भरा हुआ है। कालोनी में बनाई गई अधिकांश नालियां अतिक्रमण की चपेट में हैं। नगर निगम की अनदेखी के चलते लोगों ने नालियों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।
शनिवार को दोपहर बाद बारिश हुई। तो कालोनियों की सड़कों पर पानी भर गया। बारिश इतनी जोरदार नहीं थी कि पानी सड़क पर भरता लेकिन नालियों पर अतिक्रमण व सफाई नहीं होने से बारिश का पानी सड़क पर भर गया। रविवार को दिन भर बारिश का पानी सड़कों पर भरा रहा। वसुंधरा सेक्टर, एक, दो, तीन, 13, प्रहलादगढ़ी, साहिबाबाद, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर, जीटी रोड के किनारे बसी कालोनी श्याम पार्क में की सड़क पर पानी भरा रहा। लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा।
--------------------
क्या कहते हैं लोग :
नालियों की सफाई महीनों से नहीं कराई गई है। नालियों को फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों ने ढक लिया है इससे यह समस्या आ रही है।
-आशीष
----
कालोनी में नालियां बनाई ही नहीं गई है। नालियों के न बनने से पानी सड़क पर भरता है। नगर निगम से कई बार मांग की कई लेकिन नालियां नहीं बनाई गई। अब बारिश में लोगों को नरकीय जीवन बीतना पड़ेगा।
-देवेंद्र मलिक, राजेंद्र नगर
----
बारिश का मौसम आ रहा है, लेकिन नगर निगम की ओर से अभी तक नालियों की सफाई का काम शुरू नहीं कराया जा सका है।
-करतार ¨सह, वसुंधरा सेक्टर 15
----
नालियों की सफाई का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। नालियों पर अतिक्रमण करने वालों को हटाया जाएगा। समय- समय पर नालियों की सफाई कराई जाती है। लोगों को भी अतिक्रमण करने वालों का विरोध करना चाहिए।
-डीके सिन्हा, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।