Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार किसान विरोधी : कसाना

    By Edited By:
    Updated: Mon, 25 May 2015 08:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेसियों ने सरकार की विफलताएं ग

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

    मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेसियों ने सरकार की विफलताएं गिनाईं।

    जिला कांग्रेस कार्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष हरेंद्र कसाना ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है और उसका भंडा फूट चुका है। सरकार गरीबों और आम लोगों के खिलाफ एवं पूंजीपतियों के हित में नीतियां बना रही है। महानगर अध्यक्ष वीके अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार की नाकामी गिनाई जाई तो दोनों हाथों की उंगली कम पड़ जाएंगी। फसल बर्बाद हो रहे हैं लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव त्यागी ने कहा कि झूठ और फरेब की सरकार है जो मार्केटिंग के बूते लोगों को बरगलाने में लगी है। एक साल में सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है। पार्टी के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव ने कहा कि मोदी का चुनावी जुमला अब भी जारी है। झूठ बोलने का काम अभी भी सरकार के मंत्री कर रहे हैं। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एक साल पूरे होने पर झूठी उपलब्धियां गिना रही है। प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, संगठन मंत्री कविंद्र चौधरी, प्रदीप कंसल, संजीव शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, कमल शर्मा मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंडिल मार्च निकाला : मोदी सरकार के एक साल हो जाने पर भी अच्छे दिन न आने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुशासन समिति के चेयरमैन पीएन गर्ग के नेतृत्व में चौपला बाजार में कैंडल मार्च निकाला। हिमांशु गुप्ता, संजय गुप्ता, पुनीत गोयल, ललित बंसल, पियूष जिंदग, रियासुद्दीन, अरुण बसीन, हितेश गुप्ता, भारत गर्ग, कृष्णा कुमार, अखिलेश शर्मा, प्रवीण पल्लवी, चेतन पाल आदि कैंडल मार्च में शामिल रहे।