Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती के हाथ पर गुदा मिला ओम व सलमान

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Aug 2014 09:40 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक युवती बेहोशी की हालत में मिली। वह सीढि़यों से लड़खड़ा कर प्लेटफॉर्म पर गिर गई थी। जीआरपी ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके हाथ पर ओम, सलमान, गौरी जैसे शब्द गुदे हैं। देर शाम युवती को कुछ देर के लिए होश आया। युवती दिल्ली के गोकुलपरी इलाके की रहने वाली है। वह अपना नाम नहीं बता पा रही है। उधर, हिंदू संगठन मामले को धर्मांतरण से जोड़कर देख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार युवती अपनी बहन से मिलने आगरा गई थी। जहां से वह लौट रही थी। उसे किसी ने नशीला पदार्थ खिला दिया। कहां खिलाया गया यह युवती नहीं बता सकी। हाथ पर ओम व अन्य तरह के नाम लिखे होने के कारण शहर के हिन्दू संगठन के लोग अस्पताल पहुंचे। उनका कहना है कि लड़की का धर्मातरण कराया गया है जबकि पुलिस इससे इन्कार कर रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती हिन्दू है और मुसलमान लड़के से शादी की है। शादी के बाद पति से उसकी अनबन चल रही है। इस कारण उसके हाथ पर हिंदू व मुसलमान नाम लिखे हुए हैं। पुलिस इन सभी मामलों पर चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि जब युवती को होश आ जाएगा तब उससे पूछताछ होगी। इसके बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। पुलिस का कहना है कि युवती के घरवालों से संपर्क हो गया है और जल्द ही अस्पताल पहुंच रहे हैं। इस मामले को लेकर बजरंग दल के नेता बिट्टू ठाकुर अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि धर्मातरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।