दो और लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि
जागरण संवाद केंद्र, गाजियाबाद : जिले में लगातार स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं। सबसे बड़ा कारण मौसम का उतार-चढ़ाव है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक मौसम में ठंडक बनी रहेगी, स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ेंगे। दो नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है।
रविवार को जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि पैंतीस वर्षीय कैलाभट्ठा का निवासी युवक घर पर ही रहकर टेमीफ्लू की गोलियां ले रहा है। दूसरा मामला इंदिरापुरम की रहने वाली एक महिला का है। दोनों के तीन दिन पूर्व नमूने लिए गए थे। मलेरिया अधिकारी ने बताया कि नमूने लेने के साथ ही टेमीफ्लू की गोलियां दे दी गई थीं। अब तक स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो चुकी है। 18 से अधिक लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
स्वाइन फ्लू के लक्षण : एमएमजी अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डा. एके गुप्ता का कहना है कि साधारण तौर पर मौसम में बदलाव के दौरान होने वाले परिवर्तन से फ्लुएंजा बीमारियों की भांति ही इसमें भी समान लक्षण पाए जाते हैं। तेज बुखार, गले में खराश, मलेरिया, सिरदर्द, उल्टी होना, अधिक दिनों से डायरिया, ज्यादा थकावट होना, सांस का फूलना, त्वचा का रंग बदलना, आलस्य, कफ और तेज बुखार होने पर लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। इसका वायरस ए, एच1, एन1 के नाम से जाना जाता है। यह वायरस हवा में तैर कर स्वस्थ इंसान को भी चपेट में ले सकता है। शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को वायरस जल्दी जकड़ लेता है।
इनको अधिक खतरा
-मधुमेह के मरीज
-गर्भवती महिलाएं
-मोटापे से ग्रस्त लोग
-श्वांस संबंधी मरीज
-लीवर व किडनी संबंधी रोग से पीड़ित लोग
इस तरह से करें बचाव
-वायरस की पुष्टि होने पर संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति को दूरी बनाए रखनी चाहिए।
-सक्रंमित व्यक्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए।
-मरीज के कपड़े, तौलिया, बर्तन व अन्य दैनिक उपयोग के सामान स्वस्थ व्यक्ति प्रयोग न करे।
-संक्रमित व्यक्ति के बाथरूम व शौचालय का प्रयोग न करें।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।